दीपिका है तीनों खान से लंबी, जानिए बाकि स्टार्स की हाईट

Sunday, Aug 14, 2016-11:47 AM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड फिल्मों में लंबी हाईट के हीरो और कम हाईट की हीरोइन का ट्रैंड काफी चर्चा में है। लेकिन अब दर्शक छोटी हाईट के एक्टर और लंबी एक्ट्रैस की जोड़ी को भी बेहद पसंद कर रहें हैं। आपको बता दें कि बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रैस दीपिका पादुकोण तीनों खान की हाईट से लंबी हैं। 

सलमान खान- लंबाई 5.6 फीट 

शाहरुख खान- लंबाई 5.75 फीट

आमीर खान- लंबाई 5.5 फीट

दीपिका पादुकोण- लंबाई 5.9 फीट 

कैटरीना कैफ- लंबाई 5.8 फीट 

कगंना राणावत- लंबाई 5.8 फीट 

आलिया भट्ट- लंबाई 5.3 फीट

सिद्धार्थ मलहोत्रा- लंबाई 6.1 फीट

प्रियंका चोपड़ा- लंबाई 5.65 फीट

सोनम कपूर- लंबाई 5.9 फीट

अमिताभ बच्चन- लंबाई 6.15 फीट

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News