फैसल खान ने की भाई आमिर खान से सारे रिश्ते तोड़ने की घोषणा, कहा-नहीं रहेंगे उनके परिवार का हिस्सा

Sunday, Aug 17, 2025-10:53 AM (IST)

मुंबई. एक्टर फैसल खान इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को खुलकर सबके बीच रख रहे हैं। बीते दिनों उन्होंने भाई आमिर खान और उनके परिवार को लेकर चौंकाने वाले खुलासे करते हुए गंभीर आरोप लगाए थे। वहीं, अब उन्होंने सार्वजनिक रूप से अपने भाई आमिर खान और परिवार के अन्य सदस्यों से सभी रिश्ते तोड़ने की घोषणा की है। 

 

 

हाल ही में एक इंटरव्यू में फैसल खान ने कहा कि उन्होंने परिवार से सारे रिश्ते खत्म करने का फैसला किया है। अब अपने दिवंगत पिता ताहिर हुसैन और मां जीनत ताहिर हुसैन के परिवार का हिस्सा नहीं रहेंगे और उनकी संपत्ति पर किसी भी तरह का दावा छोड़ दिया है। इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि वह आमिर खान से कोई आर्थिक मदद नहीं लेंगे और न ही परिवार की किसी भी संपत्ति में रहेंगे।

 

फैसल ने आमिर खान के परिवार पर लगाए थे गंभीर आरोप
यह फैसला फैसल द्वारा अपने परिवार पर लगाए गए कई आरोपों के बाद आया है। उन्होंने पिछले दिनों आमिर खान के भाई फैसल खान ने दावा किया था कि उन्हें आमिर के मुंबई स्थित आवास में एक साल से ज्यादा समय तक कमरे में बंद रखा गया। उन्हें जबरन दवाइयां दी गईं और मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया गया। फैसल ने बताया कि इस वक्त वह खुद को बहुत फंसा हुआ महसूस करते थे। उनका फोन छीन लिया गया और उनके कमरे के बाहर बॉडीगार्ड तक लगाए गए।

 

दूसरी और आमिर खान ने फैजल खान के इन आरोपों को दुखद बताया था। उन्होंने कहा था कि उससे जुड़े सभी फैसले डॉक्टरों की सलाह के बाद लिए गए थे।  

साथ काम कर चुके हैं दोनों भाई

बता दें, आमिर खान और फैसल ने फिल्म मेला में साथ काम किया था। इसमें उनके साथ एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना अहम रोल में नजर आई थीं। 

फैसल के करियर की बात करें तो उन्होंने 1988 में 'कयामत से कयामत तक' में विलेन की भूमिका निभाकर अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। जिसके बाद उन्होंने मदहोश और चिनार दास्तान-ए-इश्क जैसी फिल्मों में नजर आए। इसके अलावा फैसल ने भाई आमिर खान के साथ फिल्म मेला में काम किया था। इसमें उनके साथ एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना अहम रोल में नजर आई थीं। 
 


Content Writer

suman

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News