एल्विश यादव ही नहीं इन स्टार्स के भी हैं कई दुश्मन, हो चुकी है ताबड़तोड़ फायरिंग, एक ने तो गंवाई जान

Monday, Aug 18, 2025-01:04 PM (IST)


मुंबई: मनोरंजन जगत में स्टार्स की लाइफ जितनी ग्लैमर, शोहरत और लग्जरियस होती है उतनी ही अंधेरे भरी होती हैं। इस चमकती दुनिया के पीछे कई बार ऐसी सच्चाईयां छिपी होती हैं जो चौंका देती हैं। हाल ही में मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर पर हुई फायरिंग हुई।

PunjabKesari

 

ये हमला तब हुआ जब वह घर पर नहीं थे। वैसे आपको बता दें कि एल्विश यादव अकेले ऐसे सितारे नहीं हैं जिनके ऊपर इस तरह का हमला हुआ हो। पिछले कुछ साल में बॉलीवुड से लेकर कॉमेडी और म्यूजिक इंडस्ट्री तक ऐसे कई सितारें है, जिन पर ऐसे ही हमले का सामना करना पड़ा। इस रिपोर्ट में हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं...

PunjabKesari

राकेश रोशन

साल 2000 में एक्टर और निर्माता राकेश रोशन पर जानलेवा हमला हुआ था। ये घटना उनके ऑफिस के बाहर घटी जब कुछ अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोली चला दी थी। इस हमले में राकेश रोशन घायल हो गए थे और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया.।माना जाता है कि ये हमला एक फिल्म प्रोजेक्ट या उससे जुड़े विवाद के कारण किया गया था। ये पहली बार था जब किसी बड़े फिल्मकार को इस तरह खुलेआम निशाना बनाया गया था।

PunjabKesari

सलमान खान

मुंबई के बांद्रा में स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर 14 अप्रैल 2024 को फायरिंग की गई थी। बाइक पर आए बदमाशों ने खुलेआम गोलियां चलाईं और फरार हो गए। इसके बाद में इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली। सलमान को पहले भी इस गैंग से धमकी मिल चुकी है। पुलिस ने गोली चलाने वाले दोनों आरोपियों को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया गया।

PunjabKesari

 

एपी ढिल्लों

सितंबर 2024 में मशहूर पंजाबी गायक एपी ढिल्लों के कनाडा स्थित घर के बाहर फायरिंग की गई। हमले के तुरंत बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े अपराधी रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर इस हमले की जिम्मेदारी ली। धमकी देते हुए कहा कि ये हमला सलमान खान से नजदीकी रखने की वजह से किया गया है। इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ।

PunjabKesari

 

सिद्धू मूसेवाला

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के सुपरस्टार रह चुके सिद्धू मूसेवाला की मौत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। साल 2022 में उनकी कार पर हमला किया गया जिसमें बदमाशों ने करीब दो दर्जन गोलियां दागीं। ये हमला इतना भयानक था कि घटनास्थल पर ही उनकी जान चली गई।

PunjabKesari

गिप्पी ग्रेवाल के घर पर फायरिंग

 साल पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा स्थित बंगले पर (25 नवंबर) को फायरिंग हुई थी। उस दौरान लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पंजाबी सिंगर के बंगले पर फायरिंग का दावा किया था। लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर इस फायरिंग की जिम्मेदारी ली गई थी।

PunjabKesari

कपिल शर्मा

एल्विश यादव के घर गोलीबारी होने से पहले कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ के कनाडा के सरे शहर में खुले 'कैप्स कैफे' में भी दो बार फायरिंग हुईं थी। पहली बार 10 जुलाई को गोलीबारी हुई, जब कुछ कर्मचारी अंदर मौजूद थे। दूसरी बार भी कैफे पर हमला हुआ जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई।  पुलिस जांच कर रही है लेकिन अब तक हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News