B''day Special: जानिए कैसे सनी लियोन एडल्ट स्टार से बनी बॉलीवुड स्टार
Thursday, May 12, 2016-12:39 PM (IST)

मुंबई: फेमस एडल्ट स्टार और बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन आज दुनियां में प्रसिद्ध है। सनी का जन्म कनाडा के सर्निया ओंटारियों में 13 मई 1981 को हुआ था। सनी लियोन के पिता एक पंजाबी सिख थे और उनका जन्म तिब्बत में हुआ था लेकिन वो काफी वक्त तक दिल्ली में भी रहे थे। सनी लियोनी के पिता पंजाबी तो उनकी मां हिमाचल प्रदेश के सिरमौर की थी। यही वजह है कि मां-बाप ने उनका नाम करनजीत कौर वोहरा रखा था और यही नाम सनी लियोन के पासपोर्ट पर भी दर्ज है। जब सनी लियोन 13 साल की थी उस वक्त उनका पूरा परिवार कनाडा से अमेरिका के कैलिफोर्निया में आकर बस गया था। अमेरिका को पूरी दुनिया जानती है, और इसी अमेरिका में एक ऐसी लड़की भी रहती है जिसका चेहरा दुनिया के तकरीबन हर देश में पहचाना जाता है।
खबरों के अनुसार सनी आज की तारीख में करीब 87 करोड़ रुपए की संपत्ति की होस्टेस हैं। आज भी सनी की सबसे ज्यादा कमाई एडल्ट वेबसाइट से ही होती है, फिर चाहे ही सनी ने एडल्ट इंडस्ट्री को छोड़ दिया है। आप को बता दें कि सनी को मॉडलिंग असाइंमेंट, एंडोर्समेंट, रियलिटी शोज, स्टेज शोज और बॉलीवुड मूवीज से कमाई होती हैं।
गौरतलब है कि सनी ने साल 2011 में रियलिटी शो ''बिग बॉस'' में बतौर कंटेस्टेंट एंट्री ली थी। इसी शो में एक स्पेशल विजिट के दौरान महेश भट्ट ने उन्हें फिल्म ''जिस्म 2'' ऑफर की, जो पूजा भट्ट ने डायरेक्ट की थी। बता दें कि सनी जल्दी ही शाहरुख खान की फिल्म ''रईस'' में आइटम नंबर करती दिखाई देंगी। इसी के साथ-साथ उनकी ''बेईमान लव'' और ''टीना एंड लोलो'' भी जल्दी ही रिलीज होने वाली हैं।