लद्दाख की शांत वादियों में परम पावन दलाई लामा से मिले सनी देओल, तस्वीर शेयर कर बताया अनुभव

Monday, Jul 28, 2025-05:19 PM (IST)

मुंबई. एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग की फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच हाल ही में एक्टर ने लद्दाख की यात्रा की। इस दौरान उन्होंने परम पावन दलाई लामा से मुलाकात की। इस मौके की खास तस्वीर शेयर कर एक्टर ने इसे एक बेहद सम्मानजनक और अविस्मरणीय पल बताया। उन्होंने इस अनुभव को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए शेयर किया है।

 

फोटो शेयर करते हुए सनी देओल ने कैप्शन में लिखा- एक गहन सम्मान और कृतज्ञता का क्षण। लद्दाख की शांत वादियों में परम पावन दलाई लामा से मिलने का सौभाग्य मिला। उनका ज्ञान, आशीर्वाद और आत्मिक उपस्थिति मेरे दिल को पूर्ण शांति से भर गई। सचमुच अविस्मरणीय।" 

View this post on Instagram

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)


अपने दमदार एक्शन अवतारों के लिए जाने जाने वाले सनी देओल ने बताया कि वह पहाड़ों की आध्यात्मिक शांति की तलाश में लद्दाख गए थे। इस सफर में मिले अनुभव ने उन्हें आंतरिक शांति और संतुलन का अहसास कराया।

शेयर की गई तस्वीर में देखा जा सकता है कि दलाई लामा एक्टर सनी देओल का हाथ थाम अपने माथे पर लगाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान एक्टर ब्लैक आउटफिट में काफी डेशिंग दिख रहे हैं। उनके चेहरे पर एक अलग ही खुशी और सुकून देखने को मिल रहा है।


काम की बात करें तो सनी देओल ने अपनी 1997 की सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ के सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग पूरीकर ली है। अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित यह फिल्म 23 जनवरी 2026 (गणतंत्र दिवस के करीब) को रिलीज होगी।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News