Sanjay Dutt: 3 बार रचाई शादी, कॉन्ट्रोवर्सी से रहा अटूट रिश्ता

Friday, Feb 26, 2016-06:12 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को गुरुवार सुबह 8:30 बजे पुणे की यरवदा जेल से रिहाई मिल गई है। रिहा होने के बाद संजय दत्त ने कॉन्फ्रेंस के दौरान अपनी पत्नी मान्यता को Better नहीं Best Half बताया। आपको बता दें कि मान्यता संजय दत्त की तीसरी पत्नी हैं। अगर बात की जाए संजय की लव-लाइफ की तो उनकी लाइफ कॉन्ट्रोवर्सी से जुड़ी रही है।

शादीशुदा होने के बाद भी उनका रिश्ता माधुरी दीक्षित के साथ जुड़ा रह चूका है। फिल्म ''साजन'' से करीब आए संजय दत्त और माधुरी दीक्षित के प्यार में दूरिया तब आई जब ''खलनायक'' के दौरान संजय दत्त जेल चले गए और माधुरी ने भी उनसे रिश्ता खत्म कर लिया।

सुनने में तो ये भी आ चूका है पहली फिल्म के बाद उन्हें ड्रग्स की लत लग गई थी। इसी बीच उनकी मुलाकात ऋचा शर्मा से हुई और दोनों ने शादी कर ली। इससे उन्हें बेटी त्रिशाला हुई लेकिन ब्रेन ट्यूमर की वजह से ऋचा की डेथ हो गई।

फिर उस समय के सक्सेसफुल एक्टर रहे संजय का नाम सुपर मॉडल लीजा रे के साथ जोड़ा जा चूका है। इसके बाद संजय दत्त ने 1998 में सोशेलाइट रिया पिल्लाई से दूसरी शादी की जबकि 2005 में इनका तलाक हो गया। 

उड़ती हुई खबरों के अनुसार फिल्म ''कांटे'' की शूटिंग के दौरान संजय की नजदीकिया को-स्टार नादिया दौरानी से हुई। सुनने में तो यह भी आया कि 19 साल छोटी मान्यता की वजह से ही संजय दत्त और नादिया दौरानी के रिश्ते में दूरियां आईं। 

मान्यता ने शुरुआत से ही संजय का खास ख्याल रखा है।शायद इसी वजह से संजय ने मान्यता के साथ 11 फरवरी, 2008 को सात फेरे ले लिए। इस शादी से उनके दो जुड़वां बच्चे (बेटा शाहरान और बेटी इकरा) हुए। बता दें, मान्यता संजय से लगभग 19 साल छोटी हैं।

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News