राज निदिमोरू संग फोटो शेयर कर सामंथा रुथ प्रभु ने कंफर्म किया रिश्ता! लिखा-नई शुरुआत
Thursday, May 08, 2025-10:49 AM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु पिछले कई दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। कहा जा रहा है कि नागा चैतन्य संग तलाक के 4 साल बाद एक्ट्रेस नए प्यार में हैं। वह सिटाडेल: हनी बनी के निर्देशक राज निदिमोरू को डेट कर रही हैं। इन सब अटकलों के बीच एक्ट्रेस ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया पर कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं, इनमें से एक राज की फोटो भी नजर आईं। इन फोटोज के साथ सामंथा ने नई शुरुआत का भी संकेत दिया, जिसे देख कर फैंस मान रहे हैं कि एक्ट्रेस ने राज निदिमोरू संग अपने रिश्ते की पुष्टि कर दी है।
सामंथा रुथ प्रभु ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी अलग-अलग लुक और लोकेशन्स की फोटोज शेयर की, जिसमें वह कभी सोलो तो कभी ग्रुप पोज देती नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में से एक में वह राज निदिमोरू के साथ नजर आ रही हैं और हंसते हुए पोज दे रही हैं और एक फोटो में डॉगी राज के कंधे पर चढ़ता नजर आ रहा है राज खुलकर हंसते दिख रहे हैं।
इन तस्वीरें शेयर करते हुए सामंथा ने लिखा,"यह एक लंबी यात्रा रही है, लेकिन हम यहां हैं। नई शुरुआत tralalamovingpictures #Subham 9 मई को रिलीज होगी।" इन फोटोज को देखने के बाद इस पर यूजर्स के खूब रिएक्शन सामने आ रहे हैं और वे कमेंट कर उन्हें राज को डेट करने को लेकर सवाल कर रहे हैं।
सामंथा की पर्सनल लाइफ
बता दें, सामंथा रुथ प्रभु ने साल 2017 में गोवा में एक भव्य समारोह में एक्टर नागा चैतन्य संग सात फेरे लिए थे। हालांकि शादी के चार साल बाद साल 2021 में दोनों का तलाक हो गया। वहीं, नागा चैतन्य ने सामंथा से अलग होने के बाद साल 2024 में एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से शादी कर ली। तो दूसरी तरफ सामंथा का नाम राज निदिमोरू संग जुड़ रहा है। हालांकि, राज की भी पहले शादी हो चुकी है और उनकी पत्नी का नाम श्यामाली डे है। इस शादी से उन्हें एक बेटी भी है।