जरीन ने किया कंगना को रिप्लेस
Wednesday, May 11, 2016-11:26 AM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान को निर्देशक साई कबीर की आने वाली फिल्म ''डिवाइन लवर्स'' में कंगना राणावत की जगह शामिल किया गया है। इस फिल्म में जरीन के अलावा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा पा चुके एक्टर इरफान खान भी हैं। इस खबर की पुष्टि करते हुए कबीर ने अपने बयान में कहा, ''हां, यह सच है। हम पठानी रूप वाली एक लड़की ढूंढ रहे थे और जरीन इसके लिए एकदम सही हैं।''
कंगना की इच्छा इरफान के साथ काम करने की थी लेकिन शूटिंग की तारीख में तालमेल नहीं बैठने की वजह से वह फिल्म से बाहर हो गईं। पिछली बार विशाल पांड्या की फिल्म ''हेट स्टोरी 3'' में नजर आने वाली जरीन फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले दो माह का प्रशिक्षण लेंगी, जिसका निरीक्षण स्वयं इरफान करेंगे। यह फिल्म काफी एडवेंचर कॉमेडी है। इसकी शूटिंग सितम्बर में शुरू होगी। ''डिवाइन लवर्स'' समाज के निचले मध्यम वर्ग के ईद-गिर्द घूमती है।