''आतंकवाद का एक धर्म होता है और पीड़ितों का भी'', पहलगाम टेरर अटैक पर भड़की बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत

Wednesday, Apr 23, 2025-01:06 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई, जिनमें कई पर्यटक भी शामिल थे। देशभर में इस घटना को लेकर आक्रोश है, और कई मशहूर हस्तियों ने इस जघन्य हमले की निंदा की है। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने भी इस हमले पर अपना गुस्सा और दुख सोशल मीडिया के ज़रिए जाहिर किया है।

कंगना रनौत का कड़ा बयान

कंगना ने बुधवार को इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की, जो घटनास्थल से जुड़ी हुई थी। इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा, 'आतंकवाद का एक धर्म होता है और पीड़ितों का भी।' यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

PunjabKesari

पीड़ित का वीडियो शेयर कर छलका दर्द

कंगना रनौत ने एक और इंस्टाग्राम स्टोरी में हमले के एक पीड़ित का वीडियो शेयर किया, जिसमें दर्दनाक मंजर दिखाई दे रहा था। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'इन्होंने निहत्थे आम लोगों पर गोलियां चलाईं, जिनके पास खुद को बचाने के लिए कुछ भी नहीं था। इतिहास में हर जंग मैदान-ए-जंग में लड़ी गई है। लेकिन ये कायर अब हथियारों के बल पर आम लोगों को निशाना बना रहे हैं। ऐसे लोगों से कैसे लड़ा जाए, जो जंग सिर्फ मैदान के बाहर ही लड़ना चाहते हैं?'

PunjabKesari

देश भर में आक्रोश

पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए इस हमले को लेकर पूरे देश में गहरा दुख और गुस्सा है। हमलावरों ने टूरिस्ट्स और आम नागरिकों पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें बड़ी संख्या में जानें गईं। कई लोगों ने कंगना के बयान का समर्थन किया है, वहीं कुछ यूज़र्स ने इसे लेकर बहस भी शुरू कर दी है। लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि कंगना ने फिर एक बार निर्भीकता से अपनी बात रखी है।


 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News