Bollywood Top 10: विनीत कुमार जल्द बनने वाले हैं पापा, सरकारी बंगले में शिफ्ट हुईं कंगना रनौत
Thursday, May 01, 2025-05:02 PM (IST)

मुंबई. एक्टर विनीत कुमार ने हाल ही में अपने फैंस के साथ एक बड़ी गुड न्यूज शेयर की है। एक्टर के बताया कि वह जल्द ही पापा बनने वाले हैं। उनकी पत्नी प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही बेबी को जन्म देंगी। वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद कंगना रनौत आखिरकार नई दिल्ली में अपने आधिकारिक आवास में शिफ्ट हो गई हैं। 2024 में राजनीति में कदम रखने के बाद एक्ट्रेस ने एमपी हाउस में अपने गृह प्रवेश किया। इस खास दिन के लिए उन्होंने 2025 में अक्षय तृतीया का शुभ दिन चुना। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें
बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद कंगना रनौत आखिरकार नई दिल्ली में अपने आधिकारिक आवास में शिफ्ट हो गई हैं। 2024 में राजनीति में कदम रखने के बाद एक्ट्रेस ने एमपी हाउस में अपने गृह प्रवेश किया। इस खास दिन के लिए उन्होंने 2025 में अक्षय तृतीया का शुभ दिन चुना।
हानिया आमिर की PM मोदी से मांग! भारत में Insta अकाउंट बैन होने पर PAK सेना के खिलाफ की एक्शन की अपील
कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के संबंध बिगड़ चुके हैं। दोनों देशों के बीच तनाव है। इस हमले के बाद सरकार एक बाद एक कई कड़े उठा रही हैं। पाकिस्तान फिल्में बैन करने से लेकर चैनल बंद करने के बाद बीती रात को कई पाकिस्तानी हस्तियों के इंस्टाग्राम अकाउंट को भारत में बैन कर दयिा गया। इसके बाद हानिया आमिर का एक कथित पोस्ट सोशल मीडया पर सामने आया है। इसमें पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष जनरल असीम मुनीर की आलोचना की गई है हालांकि, कई यूजर्स ने से फर्जी बताया है।
सोशल मीडिया कॉन्टेंट क्रिएटर मीशा अग्रवाल अब इस दुनिया में नहीं हैं। मीशा अग्रवाल ने महज 24 की उम्र में मौत को गले लगा लिया। 24 अप्रैल को अपने 25वें बर्थडे से पहले ही इन्फ्लुएंसर ने आत्महत्या कर ली।उनकी बहन ने खुलासा किया कि मौत से पहले वो कुछ महीनों से काफी उदास थी। उन्होंने इंस्टाग्राम और फॉलोअर्स के इर्द-गिर्द अपनी दुनिया बना ली थी। उसका एकमात्र लक्ष्य एक मिलियन फॉलोअर्स तक पहुंचना था लेकिन उनके फॉलोअर्स कम होने लगे तो वो खुद को बेकार समझने लगीं। उन्हें अपना करियर खत्म होने का अहसास होने लगा और मौत को गले से लगाना आसान समझा। अब इस पर बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अपनी राय व्यक्त की है।
हाॅस्पिटल में भर्ती अजित कुमार:चेन्नई एयरपोर्ट पर लगी चोट, पद्म भूषण लेकर दिल्ली से लौटे थे एक्टर
एक्टर अजित कुमार को लेकर एक खबर सामने आई है। खबर है कि बुधवार 30 अप्रैल को पैर में चोट लग गईजिसके बाद उन्हें चेन्नई के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक वेब पोर्टल कीरिपोर्ट के मुताबिक उन्हें 29 अप्रैल को चेन्नई के ही एयपोर्ट पर फैंस ने बुरी तरह घेर लिया था जिस कारण उन्हें पैर में मामूली चोट आई थी। वह पद्म भूषण से सम्मानित होने के बाद दिल्ली से शहर लौटे थे। अब इस घटना के बाद वह अपना इलाज करा रहे हैं हालांकि घरबाने की कोई बात नहीं है।
दीवानगी हो तो ऐसी..सामंथा रूथ के बर्थडे पर फैन ने बना डाला मंदिर
28 अप्रैल को साउथ एक्ट्रसे सामंथा रूथ का बर्थडे था। एक्ट्रेस के खास दिन को उनके फैंस ने लग-अलग ढंग से सेलिब्रेट किया। इसी बीच एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें सामंथा के एक फैन द्वारा बनाया गया एक्ट्रेस का मंदिर चर्चा में आ गया। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि मंदिर के बाहर लिखा है, ‘सामंथा का मंदिर’। अंदर जाने पर सामंथा की दो प्रतिमाएं दिखती हैं, इसमें से एक सुनहरे रंग की है।इसी मंदिर में फैन ने एक्ट्रेस का 38वां जन्मदिन मनाया।
तमिल की 2 एक्ट्रेस ने एक दूसरे को पहनाया मंगलसूत्र, पैर छूकर लिया आशीर्वाद, वायरल हुआ वीडियो
भारत में इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है। हर कोई अपने जीवनसाथी के साथ सात फेरे लेकर नई जिंदगी की शुरुआत कर रहा है। मनोरंजन जगत में शादियों की धूम देखने को मिल रही है। इस बीच तमिल एक्ट्रेस अश्वथी अग्निहोत्री और शेहनाज हुसैन ने एक दूसरे को मंगलसूत्र बांधने का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में दोनों हसीनाएं कांजीवरम साड़ी पहनकर दुल्हन की तरह सजी हुई हैं। वेडिंग वेन्यू, अटायर और जूलरी के साथ ही दोनों के गले में वरमाला और मंगलसूत्र देखकर हर कोई हैरान है। तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो की हकीकत हर कोई जानना चाहता है। दरअसल, यह रीयल नहीं बल्कि रील वीडियो है जो किसी सीरियल के शूट किया गया है।
छावा की सक्सेस के बीच विनीत कुमार ने फैंस को सुनाई खुशखबरी, पापा बनने वाले हैं एक्टर
.
एक्टर विनीत कुमार इन दिनों अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म छावा को लेकर खूब चर्चा में हैं। फिल्म की सक्सेस के बीच हाल ही में एक्टर ने अपने फैंस के साथ एक बड़ी गुड न्यूज शेयर की है। एक्टर के बताया कि वह जल्द ही पापा बनने वाले हैं। उनकी पत्नी प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही बेबी को जन्म देंगी। यह खुशखबरी एक्टर ने मीडिया के साथ बातचीत में दी, जिसके बाद उन्हें फैंस और करीबियों की खूब शुभकामनाएं मिल रही हैं।
पहलगाम आतंकी हमले से आहत अंकिता लोखंडे का बड़ा फैसला, पोस्ट शेयर कर बोलीं- भारी मन से बताना चाहती हूं कि..
.
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत सरकार पाकिस्तान के सख्त खिलाफ हो गई है। इस हमले के विरोध में सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए, सिंधु जल संधि निलंबित कर दी। इतना ही नहीं, देश में कई पाकिस्तानी चैनलों को भी बंद कर दिया गया है। इसी बीच अब टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने भी इस हमले के बाद बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने हाल ही में अपने अमेरिका दौरे को रद्द कर दिया है।
जयपुर सड़क हादसे में युवक की मौत पर आग बबूला हुईं जाह्नवी, नशे में धुत महिला ड्राइवर की लापरवाही पर उठाए सवाल
एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। अक्सर उन्हें कई बार क्रूर मामलों पर खुलकर बोलते देखा गया है। अब हाल ही में जाह्नवी ने जयपुर में हुए सड़क हादसे पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। मृतक के लिए लिए आवाज उठाती एक्ट्रेस का ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है।
आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी मनोरंजन पर भारत की बड़ी कार्रवाई, TV चैनल्स और यूट्यूब पर भी लगा बैन
पहलगाम आतंकी हमले के बाद अब पाकिस्तानी लोगों को भारत का गुस्सा झेलना पड़ रहा है। क्रूर हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। इसका असर पाकिस्तानी कलाकारों और मनोरंजन चैनलों पर भी देखने को मिल रहा है। आतंकी हमले से आक्रोशित सरकार ने अब डिजिटल स्पेस में सक्रिय कई पाकिस्तानी यूट्यूब और टीवी चैनलों को बैन कर दिया है।