100 कंटेंट क्रिएटर्स, एक प्लेटफॉर्म — फुकरा इंसान लेकर आए हैं Game of Glory
Thursday, Oct 02, 2025-12:02 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क: फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के रनर-अप रह चुके अभिषेक मल्हान, जिन्हें डिजिटल दुनिया में "फुकरा इंसान" के नाम से जाना जाता है, अब एक नए और यूनिक रियलिटी शो के साथ वापसी कर रहे हैं। इस शो का नाम है Game of Glory, जिसमें भारतभर के 100 कंटेंट क्रिएटर्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स हिस्सा लेंगे। शो को खुद अभिषेक होस्ट करेंगे।
क्या है शो का कॉन्सेप्ट?
Game of Glory सिर्फ एक गेम शो नहीं, बल्कि एक हाई-ऑक्टेन डिजिटल बैटल होगा, जहां कंटेस्टेंट्स को जीतने के लिए अपनी: हसल (मेहनत), मसल (फिजिकल पावर),ओरिजिनैलिटी,क्रिएटिविटी,एनर्जी,और स्ट्रैटेजी का इस्तेमाल करना होगा। इन सभी गुणों की कड़ी परीक्षा ली जाएगी, और अंत में सिर्फ एक ही कंटेस्टेंट बनेगा ग्लोरीवर्स का अल्टीमेट चैंपियन।
प्रोमो में क्या है खास?
हाल ही में रिलीज हुए शो के प्रोमो वीडियो में अभिषेक मल्हान बोलते नज़र आए:“ग्लोरीवर्स में हसल से लेकर मसल तक, ओरिजिनैलिटी से लेकर क्रिएटिविटी, और एनर्जी से लेकर स्ट्रैटेजी तक — सब कुछ होगा टेस्ट।” प्रोमो में दिखाया गया हाई-एनर्जी माहौल, ग्राफिक्स और कंटेस्टेंट्स का एटीट्यूड इस शो को बाकी रियलिटी शोज़ से अलग बनाता है।
कब और कहां देख सकते हैं शो?
यह शो एक्सक्लूसिव रूप से JioHotstar पर 5 अक्टूबर 2025 को उपलब्ध होगा और डिजिटल दर्शकों के लिए खास तौर पर डिज़ाइन किया गया है।
100 इंफ्लुएंसर्स एक साथ — अब तक का सबसे बड़ा डिजिटल मुकाबला?
पहली बार किसी इंडियन रियलिटी शो में 100 इंफ्लुएंसर्स को एक साथ प्रतिस्पर्धा करते देखा जाएगा।
हर कंटेस्टेंट को जीतने के लिए ना सिर्फ शारीरिक ताकत, बल्कि सोशल इंटेलिजेंस और डिजिटल पावर का भी इस्तेमाल करना होगा। यह शो इन्फ्लुएंसर कल्चर को एक नया मुकाम दे सकता है।
प्रमोशन भी दमदार
अभिषेक मल्हान ने हाल ही में बिग बॉस 19 के सेट पर जाकर अपने शो का प्रमोशन किया, जहां उन्होंने कंटेस्टेंट्स के साथ मस्ती भी की और शो का ट्रेलर इंट्रोड्यूस किया। इससे शो को पहले से ही जबरदस्त पब्लिसिटी मिल चुकी है।
फैंस की एक्साइटमेंट
अभिषेक मल्हान के फैनबेस को देखते हुए Game of Glory की चर्चा पहले ही शुरू हो चुकी है। ट्विटर (X), इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फैंस इस शो को लेकर हैशटैग्स और रील्स के ज़रिए एक्साइटमेंट जता रहे हैं।