फिल्म ''1921'' का खौफनाक ट्रेलर हुआ रिलीज
Monday, Dec 11, 2017-05:52 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रैस जरीन खान की अपकमिंग फिल्म '1921' का ट्रैलर रिलीज हो गया है। ये फिल्म विक्रम भट्ट डायरैक्ट कर रहे है। विक्रम भट्ट का कहना है कि ये बॉलीवुड की अब तक की हॉरर फिल्मों के बीच एक नई मिसाल कायम करेगी। इस फिल्म की शूटिंग अगस्त में ही पूरी हो चुकी है। विक्रम भट्ट ने कुछ दिनों पहले इस फिल्म के बारे में बताया, ''बात सिर्फ डर की नहीं है, बल्कि साथ ही जरूरी है कि दर्शक पात्रों के भय को महसूस कर पाएं। '1921' एक ऐसी फिल्म है जो इस शैली में अद्भुत है।"
फिल्म में किरदार अपने वर्तमान को सुरक्षित करने के लिए अपने अंधेरे अतीत और रहस्यों का मुकाबला करते हैं। यह फिल्म जीवन और मृत्यु के बीच के संघर्ष पर आधारित है। इस फिल्म में '1920' की तरह ही रोमांटिक और इमोशनल कहानी देखने को मिलेगी।