वाणी कपूर और फवाद खान की ‘अबीर गुलाल’ पर अपडेट, नाम बदलकर फिल्म रिलीज की प्लानिंग में मेकर्स?
Sunday, Aug 10, 2025-03:25 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर और पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘अबीर गुलाल’ एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई है। यह फिल्म पहले 9 मई 2025 को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के बाद देशभर में उपजे आक्रोश को देखते हुए फिल्म की रिलीज़ पर तत्काल रोक लगा दी गई थी। वहीं, अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की टीम भारत को छोड़कर इसे वैश्विक स्तर पर रिलीज़ करने की योजना बना रही है।
संभावित रिलीज़ डेट और नई रणनीति
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विश्वभर में यह फिल्म 29 अगस्त 2025 को रिलीज़ की जा सकती है। हालांकि, भारतीय दर्शकों को इसे सिनेमाघरों में देखने का मौका शायद ना मिले, क्योंकि भारत में यह फिल्म बैन ही रहेगी। हालांकि, अभी तक फिल्म के मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।
क्या बदलेगा फिल्म का टाइटल?
एक और दिलचस्प जानकारी सामने आई है- फिल्म के टाइटल में स्पेलिंग चेंज किया जा सकता है। मौजूदा टाइटल ‘Abir Gulaal’ है, लेकिन इसे बदलकर ‘Aabeer Gulaal’ किया जा सकता है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह बदलाव न्यूमेरोलॉजी, सेन्सर शर्तों, या इमेज रीब्रांडिंग की वजह से किया जा रहा है। हालांकि, टाइटल में बदलाव फिल्म की मार्केटिंग रणनीति का हिस्सा हो सकता है।
फवाद खान के विवादित बयान
फवाद खान पहले भी कई बार अपने बयानों को लेकर विवादों में रहे हैं, लेकिन ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद उन्होंने जिस तरह भारत विरोधी टिप्पणियां कीं, उसने दर्शकों की नाराजगी और बढ़ा दी। उनके साथ-साथ कई अन्य पाकिस्तानी कलाकारों ने भी भारतीय कार्रवाई की आलोचना की थी, जिसके बाद भारत सरकार और फिल्म इंडस्ट्री ने उनके खिलाफ सख्त रुख अपनाया। इसी कारण से अब ‘अबीर गुलाल’ की भारत में रिलीज़ असंभव मानी जा रही है।