रोबोट 2.0 के नए पोस्टर में दिखा खूंखार बाज, इस दिन रिलीज होगा टीजर

Saturday, Sep 08, 2018-05:27 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड स्टारर फिल्म रोबोट 2.0 (Robot 2.0 ) का हाल ही में नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के इस नए पोस्टर में एक उड़ता हुआ बाज नजर आ रहा है जो बेहद खतरनाक दिखाई दे रहा है। फिल्म 2.0 के पोस्टर (2.0 Poster) को देखने के बाद फैंस में फिल्म को देखने का क्रेज काफी बढ़ता जा रहा है। बताया जा रहा है कि फिल्म का टीजर 13 सितंबर को सामने आने वाला है। 

 रोबोट 2.0 मूवी पोस्टर फोटो/इमेज 

PunjabKesari,robot 2.0 movie image,  2.0 Poster image, 2.0 Poster photo, रोबोट 2.0 मूवी फोटो, 2.0 मूवी पोस्टर , फिल्म 2.0 पोस्टर इमेज

बता दें कि ये फिल्म इसी साल 29 नवंबर 2018 को रिलीज होने वाली है। ये फिल्म रजनीकांत की ब्लॉकबस्टर फिल्म रोबोट का सीक्वल हैं जिसमें अक्षय कुमार विलेन के रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म में अक्षय और रजनीकांत के अलावा एमी जैक्सन भी दिखने वाली है।

PunjabKesari,robot 2.0 movie image,  2.0 Poster image, 2.0 Poster photo, रोबोट 2.0 मूवी फोटो, 2.0 मूवी पोस्टर , फिल्म 2.0 पोस्टर इमेज

PunjabKesari,robot 2.0 movie image,  2.0 Poster image, 2.0 Poster photo, रोबोट 2.0 मूवी फोटो, 2.0 मूवी पोस्टर , फिल्म 2.0 पोस्टर इमेज

 


Neha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News