''रेड पड़ी है क्या''..आमिर खान के घर पहुंचे 25 IPS अधिकारी, टीम ने कहा-हम भी पता करने की कोशिश कर रहे हैं

Monday, Jul 28, 2025-11:18 AM (IST)

 

मुंबई:बॉलीवुड एक्टर आमिर खान हाल ही में  'सितारे जमीन पर' नजर आए थे। आए दिन आमिर खान से जुड़ी एक के बाद एक खबरें सामने आती रहती हैं। कभी आमिर खान का कोई इंटरव्यू वायरल हो जाता है, तो कभी स्टार की कोई पुरानी तस्वीर।

PunjabKesari

इन सबके बीच आमिर खान के बांद्रा वाले घर का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक दो नहीं बल्कि 25 IPS ऑफिसर्स उनके घर जाते दिखाई दे रहे हैं। आमिर खान के घर से सामने आया ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स ने इसपर भर-भर कमेंट करने शुरू कर दिए।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

 

एक यूजर ने पूछा कि, 'रेड पड़ी है क्या।' दूसरे ने कहा-'अरे ये सब सितारे जमीन पर देखने आए हैं।' तीसरे ने लिखा-'क्या झोल है?..' एक ने कहा- 'उठा के ले जाओ, अनसेफ फील कर रहा था ना, अब सेफ फील करेगा।'

PunjabKesari

वहीं अब इसको लेकर आमिर खान की टीम ने भी बयान जारी किया। एक न्यूज पोर्टल से आमिर खान की टीम ने कहा- 'हमें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं हैं। अभी हम आमिर से जानने का प्रयास कर कर रहे हैं।' 

PunjabKesari


इसके अलावा लोग अनुमान लगा रहे हैं कि ये IPS ऑफिसर्स आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर की खास स्क्रीनिंग पर पहुंचे थे। इस फिल्म में आमिर खान के साथ 10 नए एक्टर नजर आए थे।रिलीज के एक महीने बाद ही भारत में लगभग 165 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। इसका निर्देशन आरएस प्रसन्ना ने किाय था और इसमें जिनिलिया डिसूजा थीं।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News