‘पुष्पा: द राइज’ के 4 साल:  चार साल बाद भी कायम है ‘पुष्पा’ का जलवा

Wednesday, Dec 17, 2025-04:32 PM (IST)

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। साल 2021 में पुष्पा: द राइज़ किसी तूफान की तरह आई और देखते ही देखते एक बड़े सिनेमाई सफर की ज़ोरदार शुरुआत बन गई। दमदार एक्शन, जबरदस्त गुस्सा, ताकतवर बैकग्राउंड म्यूज़िक, सुपरहिट गाने, यादगार किरदार और मज़बूत कहानी के साथ इस फिल्म ने सीधे लोगों के दिलों पर राज किया। दर्शकों पर इसका असर ऐसा पड़ा कि पुष्पा लंबे समय तक यादों में बस गई।

अब जब फिल्म को चार साल पूरे हो चुके हैं, तो साफ कहा जा सकता है कि पुष्पा: द राइज़ आज भी अपनी ही अलग लीग की ब्लॉकबस्टर बनी हुई है।

फिल्म की चौथी सालगिरह के मौके पर मेकर्स ने अल्लू अर्जुन को पुष्पराज के अवतार में दिखाता हुआ एक दमदार पोस्टर रिलीज़ किया, जिसमें उनका बेखौफ स्वैग साफ नजर आता है। इस खास मौके को यादगार बनाते हुए मेकर्स ने पोस्टर के साथ कैप्शन लिखा—

“#Pushpa के RISE को 4 साल पूरे, और उसने भारतीय सिनेमा के इतिहास में अपना BRAND दर्ज करा दिया।

2021 की भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म।
#PushpaTheRise
#WildFirePushpa
#4YearsForPushpaTheRise
आइकन स्टार @alluarjunonline @rashmika_mandanna @aryasukku #FahadhFaasil @thisisdsp @mythriofficial @pushpamovie”

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Pushpa (@pushpamovie)

पुष्पा: द राइज़ उस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक रही, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए। इस फिल्म ने देश को पुष्पराज जैसा एक जबरदस्त ऑन-स्क्रीन किरदार दिया, जिसकी स्टाइल और स्वैग लोगों के सिर चढ़कर बोले। देखते ही देखते पुष्पराज सिर्फ एक किरदार नहीं रहा, बल्कि एक ट्रेंड और अपने आप में एक ब्रांड बन गया।

फिल्म ने दर्शकों को श्रीवल्ली और भंवर सिंह शेखावत जैसे यादगार किरदार भी दिए। रश्मिका मंदाना की श्रीवल्ली ने लोगों का दिल जीता, वहीं फहाद फासिल का भंवर सिंह शेखावत एक दमदार और अलग पहचान वाला किरदार बनकर सामने आया।
इसके साथ ही पुष्पा: द राइज़ ने बड़ी उपलब्धियां भी हासिल कीं अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला और देवी श्री प्रसाद को बेस्ट म्यूज़िक डायरेक्शन का नेशनल अवॉर्ड मिला, जिसने फिल्म की सफलता को और खास बना दिया।

फिल्म का म्यूज़िक एल्बम भी सुपरहिट रहा। श्रीवल्ली, ऊ अंटावा ऊ ऊ अंटावा और सामी सामी जैसे गाने हर जगह छा गए और लोगों की प्लेलिस्ट का हिस्सा बन गए। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने जबरदस्त धमाल मचाया। पुष्पा: द राइज़ साल 2021 की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनी और आज भी यह अब तक की सबसे बड़ी तेलुगु फिल्मों में गिनी जाती है।

 


Content Editor

Jyotsna Rawat

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News