49 साल के अभय देओल नहीं चाहते कोई बच्चा, बोले-धरती पर बोझ नहीं डालना चाहता
Tuesday, Sep 09, 2025-06:39 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र और उनके बेटों सनी देओल, बॉबी देओल ने हिंदी सिनेमा में अपनी खास पहचान बनाई। इसी परिवार से जुड़े अभय देओल ने भी फिल्मों की राह चुनी, लेकिन उन्होंने हमेशा हटकर किरदारों को प्राथमिकता दी। हालांकि सफलता के बाद उन्होंने खुद को फेम से दूर कर लिया और कुछ समय के लिए विदेश में बस गए। वहीं, हाल ही में अभय ने एक इंटरव्यू में अपने निजी जीवन, शादी और बच्चों को लेकर खुलकर बातें कीं।
49 की उम्र में भी सिंगल अभय देओल ने अपने करियर और फैमिली के बारे में बात करते हुए बताया कि वह बच्चे नहीं चाहते हैं। उन्होंने कहा- 'मैं बच्चे नहीं चाहता। अगर मुझे शादी करना होता तो अपने खुद के बच्चे पैदा करने की जगह बच्चे गोद लेता। मैं दुनिया को देखकर सोचता हूं कि इसमें और बच्चे क्यों लेकर आऊं?'
उन्होेंने कहा- 'मैं इस धरती पर इतनी आबादी का बोझ नहीं डालना चाहता। इसलिए मैं कोशिश करता हूं कि और आबादी न बढ़े। वैसे भी अगर मेरा अपना बच्चा होता तो मैं बहुत ज्यादा पजेसिव और कंट्रोलिंग होता। मैं खुद को सहज और रिलैक्स रखने की अपनी भावना खो सकता था। मुझे लगता है कि अगर मेरा बच्चा होता तो मैं बहुत प्रोटेक्टिव, पजेसिव और तनावग्रस्त रहता। हम बड़े होते हुए बहुत प्रोटेक्टेड थे और मेरे अपने बच्चे पर भी इसका असर पड़ सकता था।'
आगे अभय देओल ने अपने बचपन को याद करते हुए धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल के परिवार में पलने-बढ़ने का अपना अनुभव शेयर किया। उन्होंने कहा- 'शुरुआत में कभी ऐसा नहीं लगा कि हमारे घर में कोई स्टार है। वे हमारे लिए पापा, अंकल और भैया ही होते थे, लेकिन जैसे-जैसे आप बढ़े होते हैं इसका इसका एहसास भी होने लगता है कि हम अलग हैं। स्कूल में कई बार हमारे सरनेम के चलते हमे स्पेशल ट्रीटमेंट मिलता था और अगर कोई ऐसा होता था जिसे आपका परिवार अच्छा नहीं लगता तो वो रास्ते में रुकावटें भी पैदा करते थे। हमेशा सतर्क रहना पड़ता था।'