'अब 500–600 करोड़ की फिल्में एक्साइट नहीं करती..‘स्पिरिट’ और ‘कल्कि’ से बाहर होने के बाद दीपिका का बयान
Thursday, Nov 20, 2025-11:21 AM (IST)
मुंबई. एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के लिए साल 2025 काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। साल की शुरुआत उन्होंने दो बड़े पैन-इंडिया प्रोजेक्ट्स की लीड एक्ट्रेस के तौर पर की थी, लेकिन साल के अंत तक उनकी फिल्मों की सूची बदल चुकी थी। निर्देशक संदीप रेड्डी वंगा के साथ पब्लिक विवाद और उनकी फिल्म स्पिरिट से दीपिका के बाहर होने ने खूब सुर्खियां बटोरीं। इसके तुरंत बाद एक्ट्रेस को नाग अश्विन की कल्कि 2898 AD सीक्वल से हटा दिया गया। वहीं, अब हाल ही में दीपिका ने एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्मों को लेकर अब उनकी प्राथमिकताएं बदल चुकी हैं।

₹500–600 करोड़ की फिल्में उत्साहित नहीं करती
हाल ही में एक ताज़ा इंटरव्यू में दीपिका ने खुलकर कहा-बड़े बजट की फिल्में अब उन्हें एक्साइट नहीं करतीं, और अब वह कहानी कहने पर फोकस करती हैं।
दीपिका ने कहा- “क्योंकि सच कहूं तो, और कितना फेम, और कितनी सक्सेस, और कितना पैसा? इस स्टेज पर, अब बात उसके बारे में नहीं है। अब मैं 100 करोड़ या 600 करोड़ की फिल्में करने के पीछे नहीं भागती।”

जब उनसे पूछा गया कि वो तो इन ‘बॉक्सों’ पर पहले ही टिक लगा चुकी हैं, तो दीपिका ने मुस्कुराते हुए कहा- “अब मुझे नए टैलेंट को आगे लाने में मज़ा आता है। मेरी टीम और मैं ऐसे रचनात्मक लोगों—लेखकों, निर्देशकों, नए प्रोड्यूसर्स—को मंच देने पर काम कर रहे हैं। अब यही मेरे लिए मायने रखता है।”
‘स्पिरिट’ और ‘कल्कि’ सीक्वल से हुई थीं बाहर
साल की शुरुआत में यह खबर आई कि दीपिका स्पिरिट का हिस्सा नहीं रहेंगी। चर्चा यह भी रही कि मां बनने के बाद उन्होंने 8 घंटे की वर्क-शिफ्ट की मांग की थी, जिसके बाद उनकी जगह तृप्ति डिमरी को चुना गया। वहीं, कुछ महीने बाद कल्कि 2898 AD के सीक्वल से भी दीपिका के बाहर होने की आधिकारिक घोषणा कर दी गई। प्रोजेक्ट में अब भी प्रभास और अमिताभ बच्चन जैसे बड़े नाम जुड़े हुए हैं।
दीपिका की आने वाली फिल्में
विवादों और बदलावों के बीच भी दीपिका के पास दो बड़े प्रोजेक्ट्स हैं—किंग और एटली की अगली फिल्म। किंग में दीपिका एक बार फिर शाहरुख खान के साथ नजर आएँगी। सुहाना खान भी इसमें एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। फिल्म 2026 में रिलीज होगी। वहीं, एटली की फिल्म में दीपिका की जोड़ी अल्लू अर्जुन के साथ बनेगी। फिल्म 2027 में रिलीज होने की योजना है।
