Pushpa 2 की स्क्रीनिंग के बीच संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत, लाश देख लोगों के बीच मचा हड़कंप
Wednesday, Dec 11, 2024-11:17 AM (IST)
मुंबई. अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2' को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। लोग भारी उत्साह के साथ अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ थिएटर्स में फिल्म देखने पहुंच रहे हैं। इसी बीच हाल ही में फिल्म से जुड़ी एक शॉकिंग खबर सामने आई है। एक सिनेमाघर में 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस हादसे के बाद सिनेमाघर में हड़कंप मच गया।
घटना मंगलवार, 10 दिसंबर रात की है, जब लोग थिएटर में फिल्म मशगूल थे तो इसी बीच एक आदमी की लाश पाई गई। मृतक की पहचान मध्यानप्पा के रूप में हुई है, जो उडेगोलम गांव का निवासी था। वह चार बच्चों का पिता था। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हालांकि, मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने पीटीआई को बताया कि 35 साल के आदमी को शराब की लत थी और थिएटर में पहुंचने से पहले ही वो नशे में था। पुलिस के मुताबिक, मध्यानप्पा ने मूवी के दौरान और शराब पी ली, जिसके बाद उन्हें मृत पाया गया है। ये घटना शाम 6 बजे के करीब हुई, जब वहां के एक सफाई कर्मी ने शख्स को संदिग्ध अवस्था में देखा।
रायदुर्गम के उप पुलिस अधीक्षक रवि बाबू का कहना है कि फिलहाल मौत का सही कारण क्या है इसका पता नहीं चल सका है। जब आदमी के परिजन थिएटर पहुंचे तो शख्स की मौत हो चुकी थी। मध्यानप्पा की मौत के बाद सिनेमाघर में फिल्म की स्क्रीनिंग चलने से परिवार वालों ने नाराजगी भी जताई है। घटना के मामले में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।