Pushpa 2: ''पुष्पा 2'' के निर्माताओं को राजपूत नेता ने दी धमकी, लगाया क्षत्रियों का अपमान करने का आरोप
Monday, Dec 09, 2024-03:22 PM (IST)
बाॅलीवुड तड़का : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल कर रही है। फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ता भी नहीं हुआ है और इसने 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। लेकिन इस फिल्म की सफलता के बीच अब मेकर्स के लिए एक विवाद खड़ा हो गया है। राजपूत नेता राज शेखावत ने फिल्म के निर्माताओं पर ‘क्षत्रिय’ समुदाय का अपमान करने का आरोप लगाया है और साथ ही, उन्होंने फिल्म से एक डायलॉग को हटाने की मांग की है।
राज शेखावत ने मेकर्स को दी धमकी
राज शेखावत ने रविवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने फिल्म के निर्माताओं को धमकी दी और कहा कि फिल्म में ‘क्षत्रिय’ समुदाय के बारे में अपमानजनक बातें की गई हैं। शेखावत ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘पुष्पा 2 में शेखावत का किरदार निगेटिव है। फिर से क्षत्रियों का अपमान, करणी सेना तैयार रहे। फिल्म के निर्माताओं को जल्द ही पीटा जाएगा।’
पुष्पा 2 फ़िल्म मे “शेखावत” का नेगेटिव किरदार, फिर से क्षत्रियों का अपमान, तैयार रहे करणी सैनिक, जल्द फ़िल्म निर्माता की ठुकाई की जाएगी। @aajtak @ABPNews @ZeeNews @VtvGujarati @BBCBreaking @CNNnews18 @timesofindia @TimesNow @htTweets @EconomicTimes @FinancialTimes @JagranNews… pic.twitter.com/vsbm2r3OLL
— Dr. Raj Shekhawat (@IAMRAJSHEKHAWAT) December 8, 2024
फिल्म में ‘शेखावत’ शब्द पर विवाद
राज शेखावत ने आरोप लगाया कि फिल्म में बार-बार ‘शेखावत’ शब्द का इस्तेमाल किया गया है, जो उनके समुदाय के लिए अपमानजनक है। उन्होंने फिल्म के मेकर्स से मांग की कि इस शब्द को फिल्म से हटा दिया जाए। शेखावत का कहना था कि फिल्म ने एक बार फिर क्षत्रिय समुदाय को गलत तरीके से पेश किया है और यह फिल्म अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का दुरुपयोग कर रही है।
मेकर्स ने नहीं दी प्रतिक्रिया
राज शेखावत के इस आरोप के बाद भी फिल्म के मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। मेकर्स ने इस विवाद पर चुप्पी साध रखी है।
फिल्म में फहद फाजिल का किरदार
फिल्म पुष्पा 2 में अभिनेता फहद फाजिल ने एसपी भंवर सिंह शेखावत का किरदार निभाया है, जो एक नकारात्मक भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म में उनका किरदार दर्शकों को काफी पसंद आया है। वहीं, रश्मिका मंदाना ने श्रीवल्ली का रोल फिर से अदा किया है, जिसे दर्शकों ने सराहा है।
पूरा विवाद क्या है?
कुल मिलाकर, राज शेखावत का आरोप है कि फिल्म पुष्पा 2 में 'शेखावत' शब्द का इस्तेमाल क्षत्रिय समुदाय का अपमान करने के लिए किया गया है, जो कि उन्हें और उनके समुदाय को गलत तरीके से दिखा रहा है। उन्होंने फिल्म के निर्माताओं से इसे हटाने की मांग की है। हालांकि, मेकर्स ने अभी तक इस विवाद पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।