बस सही स्क्रिप्ट का इंतजार...शाहरुख-सलमान के साथ फिल्म करने को तैयार हैं आमिर

Monday, Dec 09, 2024-04:03 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : हाल ही में आमिर खान को सऊदी अरब के 'रेड सी' फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित किया गया, जहां अभिनेता से यह सवाल किया गया कि क्या वह शाहरुख खान और सलमान खान के साथ फिर से बड़े पर्दे पर काम करेंगे। आमिर ने इस बात की पुष्टि की कि उन्होंने शाहरुख और सलमान से तीनों खान्स के एक साथ आने की संभावना पर चर्चा की थी। आमिर ने बताया कि वे उम्मीद कर रहे हैं कि उन्हें जल्द ही एक बेहतरीन स्क्रिप्ट मिलेगी और उनका इंतजार किया जा रहा है।

आमिर ने कहा, ''लगभग छह महीने पहले, शाहरुख, सलमान और मैं एक साथ थे और हमने इस बारे में बात की थी। मैंने यह बात उठाई थी और शाहरुख और सलमान से कहा था कि अगर तीनों खान एक फिल्म में साथ नहीं आए, तो यह बहुत दुख की बात होगी। मुझे लगता है कि सलमान और शाहरुख भी इस बात से सहमत थे और उन्होंने कहा, 'हां, हमें एक साथ फिल्म करनी चाहिए।' उम्मीद है कि यह जल्द ही होगा। इसके लिए सही कहानी की जरूरत होगी, तो हमें सही स्क्रिप्ट का इंतजार करना होगा। हम तीनों इस फिल्म के लिए उत्साहित हैं।''

यह पहली बार नहीं है जब आमिर खान ने शाहरुख और सलमान के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की है। इस साल की शुरुआत में, आमिर 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में भी इस बारे में बात कर चुके थे। उन्होंने कहा था, 'हाल ही में मैं शाहरुख और सलमान दोनों से मिला था। मैंने उन्हें कहा कि हम फिल्म इंडस्ट्री में इतने सालों से काम कर रहे हैं, हमें एक फिल्म साथ करनी चाहिए। अगर हम अपनी फिल्म करियर में एक साथ काम नहीं करते, तो यह दर्शकों के लिए अन्याय होगा। कम से कम हमें एक फिल्म में स्क्रीन स्पेस तो शेयर करना चाहिए।'

आमिर ने आगे कहा, 'मैंने यह बात शाहरुख और सलमान दोनों से कही और दोनों ने इस पर सहमति जताई और कहा कि हमें एक अच्छी कहानी तलाशनी चाहिए। दरअसल, दो दिन पहले मैं सलमान से मिला था जब वह मेरे घर आए थे और मुझे जींस गिफ्ट किए थे। जब भी 'बीइंग ह्यूमन' का नया कलेक्शन आता है, वह मुझे बॉक्स भेजते हैं। तो, हम जल्द ही किसी फिल्म में साथ काम करने की कोशिश करेंगे। उम्मीद है कि अच्छे निर्देशक हमारे पास दिलचस्प स्क्रिप्ट लेकर आएं।'

आमिर खान ने सलमान खान के साथ फिल्म 'अंदाज अपना अपना' में काम किया था। वहीं, शाहरुख और सलमान पहले भी कई फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं, जिनमें कुछ कुछ होता है, हम तुम्हारे हैं सनम, ट्यूबलाइट, जीरो, पठान और टाइगर 3 शामिल हैं। वे जल्द ही फिल्म टाइगर वर्सेस पठान में भी साथ दिखाई देंगे।


 


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News