सोशल मीडिया पर छाया आमिर की लाडली का बोल्ड फोटोशूट, तस्वीरों में दिखाईं कातिलाना अदाएं
Tuesday, Dec 17, 2019-01:20 PM (IST)

मुंबई: एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान को लाइम लाइ में रहना अच्छे से आता है। इसा ने चाहे बाॅलीवुड में डेब्यू नहीं किया लेकिन उन्हें चर्चा में रहना अच्छे से आता है। बीते दिनों इरा ने क्रेजी फोटोशूट करवाया था, जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टा पर शेयर की हैं।
तस्वीरों में इरा काफी ग्लैमरस नजर आ रही हैं। तस्वीरों में वह बैकलेस गाउन में दिखाई दे रही हैं।
इन तस्वीरों में इरा पहाड़ों और खुले आसमान के नीचे ब्लू कलर के गाउन में नजर आ रही हैं। सामने आई तस्वीर में वह एक बैंच पर लेट कातिलाना अंदाज में पोज दिए।
इरा का कातिलाना अंदाज देख आपकी सांसे थम जाएंगी। इरा की तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। फैंस इरा की तस्वीरों पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं।
बता दें कि इरा खान जल्द ही फिल्म मेकिंग में अपना डेब्यू करने जा रही हैं। इरा के इस प्ले Euripedes’ Medea में एक्ट्रेस हेजल कीच भी हैं। इसी के चलते वो चर्चा में बनी हुई हैं। इरा का प्ले ग्रीक त्रासदी और पौराणिक कथा पर आधारित है। इस नाटक का नाम यूरिपिड्स मेडिया है।