Coolie की रिलीज से पहले GF के साथ घूमने निकले 60 साल के आमिर,सिंपल लुक में खूबसूरत दिखीं गौरी स्प्रैट
Tuesday, Aug 12, 2025-02:37 PM (IST)

मुंबई: एक्टर आमिर खान अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। पहली दो शादी टूटने के बाद 60 के आमिर तीसरी बार इश्क कर बैठे हैं। आमिर अब जहां जाते हैं अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ ही नजर आते हैं। हाल ही में आमिर गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट संग एयरपोर्ट पर स्पाॅट हुए।
मिस्टर परफेक्शनिस्ट की लेडी लव गौरी तो कार से उतरते ही आगे निकल गईं तो आमिर पैप्स से बात करते हुए चलते दिखे। लुक की बात करें तो जहां एकदम कैजुअल लुक में गौरी की सादगी देखते ही बनी, तो आमिर भी हमेशा की तरह सादे- सिंपल कुर्ता स्टाइल शर्ट में दिखे।
पहले गौरी की बात करते हैं जो एकदम बेसिक कलर कॉम्बिनेशन वाले कपड़ों में नजर आईं। उन्होंने ब्लैक कलर का वी नेकलाइन वाला हाफ स्लीव्स टॉप पहना जिसे ग्रे कलर की लूज फिटेज बैगी से स्टाइल किया।
अपने लुक को गौरी ने हाथ में बीट्स वाले ब्रेसलेट, इयररिंग्स और ब्राउन सैंडल पहनकर उन्होंने इसे पूरा किया। ब्राउन बैग कैरी करके फाइनल टच दे दिया। आंखों में काजल लगाए गौरी ने साइड पार्टीशन करके साइड में ही मैसी चोटी बनाई।
आमिर की शर्ट स्टाइल शॉर्ट कुर्ते में नजर आए। जिसकी स्लीव्स को फोल्ड करते हुए वह टशन मार गए। व्हाइटट कलर की इस प्रिंटेड शर्ट के साथ उन्होंने ग्रे पैंट्स वियर की। आमिर ने हाथ में कड़े, स्टड ईयररिंग्स और स्टाइलिश शूज पहनकर उन्होंने लुक को कंप्लीट किया।
काम की बात करें आमिर जल्द ही सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कूली में नजर आएंगे। फिल्म 14 अगस्त को रिलीज हो रही है और इस दिन इसका मुकाबला ऋतिक रोशन की वॉर 2 के साथ है।कूली में रजनीकांत के अलावा तेलुगु सुपरस्टार नागार्जुन, मलयालम एक्टर सौबिन साहिर, कन्नड़ स्टार उपेंद्र, श्रुति हासन, पूजा हेगड़े और सत्यराज जैसे सितारे भी हैं।