क्रिकेटर की वेडिंग एनिवर्सरी में आमिर संग पहुंची थीं गौरी, एक ही छत के नीचे दिखीं एक्टर की दोनों EX वाइफ और गर्लफ्रेंड
Saturday, Mar 15, 2025-12:53 PM (IST)

मुंबई: इस समय बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान अपनी निजी जिंदगी में बदलाव को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। 14 मार्च 2025 को 'दंगल' स्टार ने अपना 60वां जन्मदिन मनाया। खास बात यह रही कि जन्मदिन से एक दिन पहले, आमिर अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की।आमिर ने कहा था कि वह गौरी को 25 साल से जानते हैं, और अब वह सैटल महसूस कर रहे हैं। इसी बीच 'रेडिट' पर आमिर और गौरी का एक वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है।
इस वीडियो को सबसे पहले इरफान पठान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिसमें आमिर खान अपनी दोनों पूर्व पत्नियों, रीना दत्ता और किरण राव के साथ सेलिब्रेशन का आनंद लेते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स दावा कर रहे हैं कि इस सेलिब्रेशन में आमिर के साथ साथ में गौरी स्प्रैट भी थीं। उन्होंने स्टाइलिश पर्पल चेक्ड आउटफिट पहना था और वह आमिर के बेहद करीब खड़ी दिखीं।
जैसे ही इरफान पठान और उनकी पत्नी सफा बैग ने चॉकलेट केक काटा, आमिर ने भी इस जश्न में हिस्सा लिया। इतना ही नहीं इरफान ने अपने हाथों से आमिर को केक खिलाया जिससे पार्टी का माहौल और भी खुशनुमा हो गया।
वीडियो के अंत में एक ग्रुप फोटो दिखाई देती है जो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में आमिर के ठीक पीछे गौरी खड़ी नजर आ रही हैं और उनके साथ उनकी दोनों पूर्व पत्नियां भी दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो और तस्वीर को देखकर फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि गौरी अब आमिर के करीबी सर्कल का अहम हिस्सा बन चुकी हैं।
आमिर और गौरी स्प्रैट की लव स्टोरी की बात करें, तो उन्होंने 18 महीने यानी डेढ़ साल पहले एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया। गौरी का एक 6 साल का बेटा है।गौरी के लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक वह अभी मुंबई में बीब्लंट सलून में काम करती हैं। आमिर ने बताया था कि गौरी ने उनके प्रोडक्शन हाउस के साथ काम करना शुरू कर दिया है।