भेंट किया गुलदस्ता, काटे केक..मुनव्वर फारूकी ने पत्नी मेहजबीं संग यूं मनाई फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी, तस्वीरों में छलका प्यार
Tuesday, May 27, 2025-01:16 PM (IST)

मुंबई. कॉमेडियन और 'बिग बॉस 17' के विजेता मुनव्वर फारूकी एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह बेहद खास है, क्योंकि हाल ही में उन्होंने अपनी पत्नी मेहजबीं कोटवाला के साथ अपनी पहली शादी की सालगिरह मनाई है। इस मौके पर मुनव्वर ने सोशल मीडिया पर खास तस्वीरें शेयर कीं, जो देखते ही देखते वायरल हो गईं।
मुनव्वर फारूकी ने इंस्टाग्राम पर पत्नी मेहजबीं के साथ एक फोटो शेयर कर उसके साथ लाइफ लिखा। इस एक शब्द से उन्होंने अपने जज़्बात जाहिर कर दिए कि उनके लिए मेहजबीं सिर्फ जीवनसाथी नहीं, बल्कि उनकी जिंदगी हैं।
फोटो में दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं। इसके बाद कॉमेडियन ने अपनी पत्नी को दिए फूल और सेलिब्रेशन की झलक भी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की।
मेहजबीं संग मुनव्वर की शादी
मुनव्वर और मेहजबीं की शादी की खबरें 2023 में सामने आई थी। कपल ने गुपचुप तरीके से रचाई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने मई 2023 में शादी की थी, लेकिन मुनव्वर ने इस रिश्ते को लंबे समय तक प्राइवेट रखा था।