आमिर खान की ‘लगान’ को 18 साल पूरे, ट्वीट कर जाहिर की खुशी

Sunday, Jun 16, 2019-05:36 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की फिल्म ‘लगान’ को रिलीज हुए कल यानि कि 15 जून को 18 साल हो गए है। इस पर आमिर ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने एक यादगार और खूबसूरत सफर बताया है। आमिर ने ट्वीट किया, 'धन्यवाद आशुतोष गोवारिकर और उन सभी को धन्यवाद जो ‘लगान’ का हिस्सा रह चुके हैं। क्या यादगार और खूबसूरत सफर रहा।' वहीं इस ट्वीट के जवाब में गोवारिकर ने कहा, 'इस अविश्वसनीय सिनेमाई यात्रा को शुरू करने में मेरी मदद करने में लिए धन्यवाद आमिर खान! और फिल्म के पूरे कास्ट और क्रू को भी बहुत धन्यवाद, जो इस सफर में साथ आए और इसे वास्तव में यादगार बनाया।'

 

PunjabKesari

 

बता दें कि फिल्म ब्रिटिश राज के दौर की पृष्ठभूमि पर आधारित थी। आमिर जो फिल्म में एक किसान की भूमिका में थे। इस फिल्म में ग्रेसी सिंह, रेचल शैली और पॉल ब्लैकथॉर्न जैसे एक्टर्स भी थे। अगर आमिर की अपकमिंग की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आएंगे, जो साल 1994 में आई हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर ‘फॉरेस्ट गम्प’ की रीमेक है। फिल्म की कहानी अतुल कुलकर्णी ने लिखी है और अद्वैत चंदन इसके निर्देशक हैं।

 

PunjabKesari


Konika

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News