एक्सेल एंटरटेनमेंट की "ग्राउंड जीरो" पर आमिर खान प्रोडक्शंस ने साझा किया अपना रिएक्शन

Tuesday, Apr 22, 2025-05:00 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। एक्सेल एंटरटेनमेंट की ग्राउंड ज़ीरो ने अपने दमदार ट्रेलर से देशभर में जबरदस्त उत्सुकता पैदा कर दी है। इमोशनल इंटेंसिटी और थ्रिल से भरी इस कहानी की नींव सच्ची घटनाओं पर टिकी है, BSF के इतिहास की सबसे अहम ऑपरेशन्स में से एक, जो करीब 50 साल में पहली बार सामने आ रही है। यह फिल्म उस दो साल लंबी जांच पर आधारित है, जिसका मकसद था खूंखार आतंकवादी गाज़ी बाबा को खत्म करना। इस मिशन के केंद्र में हैं BSF कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे, जिनका किरदार निभा रहे हैं इमरान हाशमी, जो इस ऑपरेशन को सही प्लानिंग, भारी दबाव और एक मजबूत मकसद के साथ लेकर चलते हैं।

फिल्म की बढ़ती चर्चा के बीच आमिर खान प्रोडक्शंस ने भी ग्राउंड ज़ीरो को अपना साथ दिया है। अच्छी और असरदार कहानियों को सपोर्ट करने वाले इस प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म के टीज़र को X (पहले ट्विटर) पर शेयर करते हुए लिखा – “We’re thrilled for this one!” यानी “हम इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं!” और फिल्म की जोरदार कहानी और असरदार थीम की तारीफ की है।

ग्राउंड ज़ीरो ने हाल ही में इतिहास रच दिया, जब वह कश्मीर में 38 सालों बाद प्रीमियर होने वाली पहली फिल्म बनी। यह सिर्फ एक फिल्म का प्रीमियर नहीं था, बल्कि एक सांस्कृतिक पल था जिसने घाटी के लोगों के दिलों को छू लिया। स्क्रीनिंग के दौरान दर्शकों की भावनात्मक प्रतिक्रियाएं और दिल से मिली सराहना यह दिखाती हैं कि फिल्म ने जिस सच्चाई से वहां की ज़िंदगी और जज़्बातों को दिखाया है, उसे लोगों ने बेहद करीब से महसूस किया है।

कश्मीर प्रीमियर के बाद ग्राउंड ज़ीरो की खास स्क्रीनिंग दिल्ली में रखी गई, जहां फिल्म को खूब सराहना मिली। इसकी दमदार कहानी, सच्चे एहसासों से भरे किरदार और गहराई से जुड़ी परफॉर्मेंस ने सभी का दिल जीत लिया। हर नए पड़ाव के साथ ये फिल्म 2025 की सबसे चर्चित और बेसब्री से इंतज़ार की जाने वाली रिलीज़ बनती जा रही है।

एक्सेल एंटरटेनमेंट पेश करता है एक्सेल एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन, जिसे रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म का निर्देशन तेजस देवस्कर ने किया है और इसमें कासिम जगमगिया, विशाल रामचंदानी, संदीप सी सिधवानी, अर्हन बगाटी, टैलीज़मैन फिल्म्स, अभिषेक कुमार और निशिकांत रॉय ने को-प्रोड्यूसर किया है। ग्राउंड ज़ीरो 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए तैयार है।


Content Editor

Jyotsna Rawat

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News