बेटे जुनैद की सक्सेस के लिए आमिर खान ने मांगी मन्नत, बोले- अगर ऐसा हुआ तो स्मोकिंग छोड़ देंगे
Wednesday, Jan 08, 2025-02:04 PM (IST)
मुंबई. आमिर खान के बेटे जुनैद खान इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं, क्योंकि वह जल्द ही फिल्म लवयापा में नजर आने वाले है। ऐसे में बेटे की इस फिल्म को लेकर आमिर काफी एक्साइटड हैं और उन्होंने हाल ही में एक बड़ा ऐलान किया है। मिस्टर परफेशनिस्ट का कहना है कि अगर बेटे जुनैद की फिल्म लवयापा बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करती है तो वो स्मोकिंग छोड़ देंगे।
आमिर ने कहा है कि यदि उनके बेटे जुनैद खान की फिल्म 'लवयापा' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करती है तो वह स्मोकिंग छोड़ देंगे।
आमिर खान इससे पहले नाना पाटेकर के साथ बातचीत में अपनी बुरी आदतों के बारे में बात कर चुके हैं। उन्होंने कहा, "मैं पाइप स्मोक करता हूं। अब मैंने शराब पीना छोड़ दिया है लेकिन एक वक्त था जब मैं पीता था। और जब मैं पीता था तो मैं रातभर पीता था। मैं रुक नहीं पाता था।"
जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म लवयापा का टाइटल ट्रैक हाल ही में रिलीज किया गया है, जिसे लोग पसंद कर रहे हैं। सिर्फ 24 घंटे के अंदर इस गाने ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया और हर प्लेटफॉर्म पर मिलाकर 15 मिलियन व्यूज हासिल कर लिए हैं।
फैंटम स्टूडियोज और एजीएस एंटरटेनमेंट निर्मित प्रोड्यूस और अद्वैत चंदन निर्देशित फिल्म 'लवयापा' 07 फरवरी को रिलीज होगी।