''निकला था लव करने लवयापा हो गया..आमिर के बेटे जुनैद संग इश्क लड़ाती दिखीं श्रीदेवी की बेटी खुशी, ''लवयापा'' का टाइटल ट्रैक रिलीज
Friday, Jan 03, 2025-04:07 PM (IST)
मुंबई. अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित फिल्म 'लवयापा' ने अपनी घोषणा के बाद से ही लोगों में काफी एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। यह फिल्म जुनैद खान और खुशी कपूर की पहली फिल्म हैं, जो पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है। इसी बीच फिल्म से जुनैद और खुशी का सॉन्ग रिलीज हो गया है, जिसमें दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।
'लवयापा' एक हल्की-फुल्की और मजेदार कहानी के साथ दर्शकों को कुछ नया दिखाने का वादा करती है। ऐसे में, अब मेकर्स ने फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज कर दिया है। टाइटल ट्रैक पूरी तरह से एनर्जी से भरपूर है, जिसमें जोश भरे बीट्स और लिरिक्स हैं। इस ट्रैक के रिलीज होने के बाद 'लवयापा' को लेकर फैंस में एक्साइटमेंट और भी पीक पर पहुंच गई है।
यह फिल्म आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर की पहली थिएटर रिलीज है, जहां दोनोंं रोमांटिक कॉमेडी में नजर आएंगे। फैंस इस नई जोड़ी की केमिस्ट्री देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म 'लवयापा' 07 फरवरी को रिलीज होगी।