''उसे स्टार नहीं, एक्टर बनना था..भांजे इमरान खान के एक्टिंग करियर पर आमिर खान ने दी प्रतिक्रिया

Tuesday, Jun 10, 2025-06:15 PM (IST)

मुंबई. सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'सितारे जमीन पर' फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसका वो जगह-जगह प्रमोशन कर रहे हैं। इसी बीच एक्टर ने अपने भांजे और एक्टर इमरान खान के एक्टिंग करियर पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि वो एक एक्टर बनना चाहते हैं और हीरोगिरी करने में थोड़े असहज हैं।


मीडिया से बात करते हुए आमिर खान ने कहा, 'उसे स्टार नहीं, एक्टर बनना था'। हां, उसमें एक खास रचनात्मक प्रवृत्ति जरूर है। इस वजह से उसे मुख्य धारा की हिंदी फिल्मों में फिट होना थोड़ा कठिन लगता है। हिंदी सिनेमा उसके लिए स्वाभाविक स्थान नहीं है।

PunjabKesari

 

उन्होंने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा, 'जब आप उसे जाने तू और देल्ही बेली (2011) जैसी फिल्मों में काम का मौका देंगे, तो वह तारीफ के लायक काम करेगा। लेकिन आप उसे एक हिंदी फिल्म में काम का ऑफर देंगे, तो वह फिट नहीं होगा। वह फिल्म में एक रियल जिंदगी के इंसान का रोल निभाना चाहता है। खैर, हर कोई उसे मुख्यधारा की फिल्मों के लिए साइन करना चाहता था, क्योंकि वह अच्छा दिखता है और फिटनेस के मामले में भी सही है। लेकिन वह तो एक एक्टर बनना चाहता है, स्टार नहीं।'

 
बता दें, इमरान खान इन दिनों बॉलीवुड में वापसी की तैयारी में हैं। हाल ही में उन्होंने बताया था कि प्राइम वीडियो के साथ एक सीरीज पर काम चल रहा था, लेकिन वह बंद हो गई। अब एक्टर किसी अच्छे प्रोजेक्ट की तलाश में हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News