गौरी का हाथ थामे एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए आमिर खान, गर्लफ्रेंड संग दिखी कमाल की बॉन्डिंग

Tuesday, Dec 02, 2025-02:36 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर आमिर खान अपनी निजी जिंदगी को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दो तलाकों के बाद एक्टर इन दिनों गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं। आमिर ने हाल ही में अपने इस रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया था, जिसके बाद से दोनों को कई बार एक साथ देखा गया है। वहीं, हाल ही में फिर कपल को मुंबई एयरपोर्ट पर एक साथ स्पॉट किया गया, जहां कपल ने मीडिया के लिए कैंडिड पोज भी दिए।

 

PunjabKesari
आमिर और गौरी जैसे ही एयरपोर्ट पहुंचे, दोनों ने हाथ थामे पैपराज़ी के सामने पोज दिए। उनकी केमिस्ट्री देखकर फैंस भी काफी एक्साइटेड नजर आए। 

PunjabKesari

गौरी स्प्रैट के लुक की बात करें तो इस दौरान वह बेहद सिंपल और मॉडर्न अंदाज में दिखाई दीं। उन्होंने प्रिंटेड शर्ट के साथ डेनिम जींस पहनी।

PunjabKesari

लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने शूज, मैचिंग हैंडबैग और साइड में चोटी बनाई। पूरे आउटफिट के साथ उनका मिनिमल मेकअप और नेचुरल स्टाइल उन्हें और भी खूबसूरत दिखा रहा था।
PunjabKesari

वहीं, आमिर खान हमेशा की तरह बिल्कुल सहज और सिंपल लुक में नजर आए। उन्होंने ग्रे टी-शर्ट और ब्लैक पैंट पहनी। साथ ही चेहरे पर चश्मा उनका क्लासी टच बढ़ाता दिखा।

PunjabKesari

आमिर और गौरी दोनों का ये अंदाज उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है।

PunjabKesari


वर्क फ्रंट पर आमिर खान

फिल्मों की बात करें तो आमिर खान को हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ में देखा गया था। इस फिल्म में आमिर के अभिनय को दर्शकों ने काफी सराहा। वहीं, उनके नए प्रोजेक्ट की अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News