गौरी का हाथ थामे एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए आमिर खान, गर्लफ्रेंड संग दिखी कमाल की बॉन्डिंग
Tuesday, Dec 02, 2025-02:36 PM (IST)
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर आमिर खान अपनी निजी जिंदगी को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दो तलाकों के बाद एक्टर इन दिनों गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं। आमिर ने हाल ही में अपने इस रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया था, जिसके बाद से दोनों को कई बार एक साथ देखा गया है। वहीं, हाल ही में फिर कपल को मुंबई एयरपोर्ट पर एक साथ स्पॉट किया गया, जहां कपल ने मीडिया के लिए कैंडिड पोज भी दिए।

आमिर और गौरी जैसे ही एयरपोर्ट पहुंचे, दोनों ने हाथ थामे पैपराज़ी के सामने पोज दिए। उनकी केमिस्ट्री देखकर फैंस भी काफी एक्साइटेड नजर आए।

गौरी स्प्रैट के लुक की बात करें तो इस दौरान वह बेहद सिंपल और मॉडर्न अंदाज में दिखाई दीं। उन्होंने प्रिंटेड शर्ट के साथ डेनिम जींस पहनी।

लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने शूज, मैचिंग हैंडबैग और साइड में चोटी बनाई। पूरे आउटफिट के साथ उनका मिनिमल मेकअप और नेचुरल स्टाइल उन्हें और भी खूबसूरत दिखा रहा था।

वहीं, आमिर खान हमेशा की तरह बिल्कुल सहज और सिंपल लुक में नजर आए। उन्होंने ग्रे टी-शर्ट और ब्लैक पैंट पहनी। साथ ही चेहरे पर चश्मा उनका क्लासी टच बढ़ाता दिखा।

आमिर और गौरी दोनों का ये अंदाज उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है।

वर्क फ्रंट पर आमिर खान
फिल्मों की बात करें तो आमिर खान को हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ में देखा गया था। इस फिल्म में आमिर के अभिनय को दर्शकों ने काफी सराहा। वहीं, उनके नए प्रोजेक्ट की अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
