रिलीज के 30 साल पूरे होने पर फिर से सिनेमाघरों में दस्तक देगी आमिर-उर्मिला स्टारर ‘रंगीला’, राम गोपाल वर्मा ने दी जानकारी

Thursday, Sep 11, 2025-02:14 PM (IST)

मुंबई. राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘रंगीला’ अपनी रिलीज के 30 साल पूरे कर चुकी है। 30 साल पहले रिलीज हुई आमिर खान और उर्मिला मातोंडकर स्टारर ‘रंगीला’ ने उस समय दर्शकों का खूब दिल जीता था और आज भी इस फिल्म के प्रति लोगों में खूब प्यार देखने को मिलता है। वहीं, अब इस फिल्म को लेकर अब निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने एक नई जानकारी दी है। रिलीज के 30 साल बाद ‘रंगीला’ एक बार फिर सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है।

 

राम गोपाल वर्मा ने अपने एक्स अकाउंट पर फिल्म का एक पोस्टर जारी करते हुए ‘रंगीला’ की री-रिलीज के बारे में जानकारी दी। पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘रंगीला 4K डॉल्बी में री-रिलीज हो रही है। आमिर खान, जैकी श्रॉफ, उर्मिला मातोंडकर और एआर रहमान को इसके लिए बधाई। रंग फिर से वापस आ रहे हैं।’ अपनी इस पोस्ट में राम गोपाल वर्मा ने ‘रंगीला’ का एक पोस्टर भी शेयर किया है, जिसमें फिल्म के अलग-अलग सीन नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर में फिल्म की पूरी लीड कास्ट दिखाई दे रही है।


बता दें, आमिर खान, जैकी श्रॉफ और उर्मिला मातोंडकर स्टारर ‘रंगीला’ 8 सितंबर 1995 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ‘रंगीला’ ने बॉक्स ऑफिस पर काफी कमाई की थी। वहीं, फिल्म के गाने भी उस वक्त काफी लोकप्रिय हुए थे। इस फिल्म में एआर रहमान ने संगीत दिया है।  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News