लड़की देखी मुंह से सीटी...उदित नारायण के लिप Kiss के बाद अभिजीत भट्टाचार्य ने ली मौज! बोले- मेरा खिलाड़ी दोस्त
Monday, Feb 03, 2025-11:26 AM (IST)
मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर उदित नारायण ने जब से एक लाइव कॉन्सर्ट में अपनी फीमेल फैन को लिप किस किया तब से ही वह चर्चा में हैं। उनके इस अनुचित बर्ताव के लिए उनकी आलोचना हो रही है। इस बीच उनके दोस्त और सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने उनकी पिछली परफॉर्मेंस का एक वीडियो भी शेयर कर उन्हें खिलाड़ी बताया है।
इस वीडियो में Udit Narayan और अभिजीत भट्टाचार्य परफॉर्म कर रहे हैं। दोनों 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' गाना गा रहे हैं। इसे शेयर करते हुए अभिजीत ने कैप्शन में लिखा- 'ये खिलाड़ी मैं अनाड़ी।' उन्होंने कॉमेंट सेक्शन में भी लिखा- 'मेरा खिलाड़ी दोस्त...।' इसके साथ हंसने वाला इमोजी भी बनाया है।
Udit Narayan has done something very wrong. I had a lot of respect for him, but forcibly kissing a girl is a crime. A harassment case should be filed against him.#UditNarayan #Molested #Bollywood pic.twitter.com/OzcdFpDeDo
— Aaisha 🦋🍂 (@AaishaKhan07) February 2, 2025
मालूम हो कि उदित नारायण एक लाइव शो कर रहे थे। वो 'टिप टिप बरसा पानी' पर परफॉर्म कर रहे थे। तभी स्टेज के पास एक फीमेल फैन सेल्फी क्लिक करने आई। उसने इसी दौरान सिंगर के गालों पर किस करना चाहा तो उन्होंने एक कदम और बढ़ाते हुए लिप किस कर दिया। उदित ने कई फीमेल फैंस को किस किया। उनका वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया।