उदित नारायण के बाद चर्चा में गुरु रंधावा का Kiss वाला वीडियो, सेल्फी ले रही फैन ने किया ''किस'' तो सिंगर ने यूं किया रिएक्ट
Monday, Feb 03, 2025-09:42 AM (IST)
मुंबई: बॉलीवुड के फेमस सिंगर उदित नारायण छाए हुए हैं। उन्होंने हाल ही में अपने लाइव शो में एक फीमेल फैन को लिप किस किया था जिसके बाद सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई। हर कोई उनकी इस हरकत पर थू-थू कर रहा है।
अपनी इस हरकत को 'फैंस की दीवानगी' का हवाला देते हुए बचाव भी कर चुके हैं। इन सबके बीच पंजाबी सिंगर-एक्टर गुरु रंधावा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो भी एक शो और एक फीमेल फैन के किस करने की हरकत का है, लेकिन सिंगर ने जिस तरह से रिएक्ट किया उसकी तारीफ हो रही है।
वायरल वीडियो में Guru Randhawa स्टेज पर हैं। एक फीमेल फैन उन्हें गिफ्ट देती हैं। वो उनके साथ सेल्फी क्लिक करती हैं लेकिन तभी अचानक से सिंगर को किस कर देती हैं। ये देख सिंगर हैरान रह जाते हैं। उसके बाद वो फीमेल फैन से दूरी बनाए दिखते हैं। उनका ये वीडियो देखने के बाद फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं।
बीते दिनों गुरु रंधावा का नाम पंजाबी सिंगर-एक्ट्रेस शहनाज गिल के साथ जोड़ा गया था। खासतौर से जब उनका गाना रिलीज हुआ था लेकिन गुरु रंधावा ने रिश्ते से साफ इनकार कर दिया था।