ये दोस्तानाः अपने अजीज दोस्त सलमान से मिले अनुपम खेर, लगाया गले, बोले- हम ज्यादा भले ना मिलें, पर जब मिलते हैं तो..

Sunday, Feb 02, 2025-02:35 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर और सलमान खान की दोस्ती बहुत पुरानी है। दोनों ने कई सालों तक एक-दूसरे के साथ काम किया है। हालांकि, इन दिनों दोनों अपने-अपने वर्क प्रोजेक्ट को लेकर बिजी हैं। इसी बीच हाल ही में अनुपम खेर ने अपने पुराने दोस्त सलमान खान से मुलाकात की और इस मुलाकात की एक खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसे फैंस खूब लाइक करते नजर आ रहे हैं।

PunjabKesari


इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर में अनुपम खेर, सलमान खान को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में एक्टर ने लिखा, “सलमान और मैं! हम ज्यादा भले ना मिलें, पर जब मिलते हैं तो सालों की दोस्ती की खुशी चेहरे पर साफ दिखाई देती है।” 

 

View this post on Instagram

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

इस पोस्ट के जरिए अनुपम खेर ने अपने दोस्त सलमान खान के साथ अपनी गहरी दोस्ती और आपसी सम्मान का इज़हार किया है। फैंस एक्टर के इस पोस्ट को जमकर लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।


बता दें, यह पहली बार नहीं है जब अनुपम खेर ने सलमान खान के साथ अपनी दोस्ती को लोगों के बीच जाहिर किया है। कुछ महीने पहले भी उन्होंने सलमान के साथ एक तस्वीर शेयर की थी और उसके साथ अपनी दोस्ती का इज़हार किया था। 

कई फिल्मों में एक साथ कर चुके हैं काम

अनुपम खेर और सलमान खान की जोड़ी ने कई हिट फिल्मों में साथ काम किया है। साल 1994 में आई सुपरहिट फिल्म हम आपके हैं कौन में अनुपम खेर ने माधुरी दीक्षित के पिता का किरदार निभाया था, जबकि सलमान खान और माधुरी दीक्षित का ऑनस्क्रीन रोमांस दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। इसके अलावा, सलमान और अनुपम खेर की जोड़ी जुड़वा, जान-ए-मन और प्रेम रतन धन पायो जैसी कई बड़ी फिल्मों में नजर आ चुकी है, जो बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट साबित हुईं थीं।

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News