आगे बीवी रुबीना पीछे साड़ी का पल्लू पकड़े अभिनव, Pookie शुक्ला बन जीता सबका दिल
Wednesday, Jul 30, 2025-12:18 PM (IST)

मुंबई:रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला 'पति पत्नी और पंगा- जोड़ियों का रियलिटी चेक' के साथ टेलीविजन की दुनिया में धमाकेदार वापसी कर रहे हैं। बिग बॉस 14 के बाद उनका साथ में ये पहला प्रोजैक्ट हैं। अब कपल का एक प्यारा सा वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इंस्टाग्राम रील में, रुबीना के पति ने बड़े ग्रीन फ्लैग गोल्स दिए।
दरअसल, कपल 'पति पत्नी और पंगा- जोड़ियों का रियलिटी चेक' के सेट के बाहर स्पाॅट हुए तबपपाराजी के लिए तस्वीरें लेने के लिए पोज देते हुएअभिनव शुक्ला इस बात का ध्यान रख रहे थे कि मानसून की बारिश में रुबीना की साड़ी गीली न हो जाए। रुबीना जहां पूरे आत्मविश्वास के साथ कैमरे के लिए पोज दे रही थीं। वहीं अभिनव ने उनकी साड़ी का पल्लू बड़ी खूबसूरती से पकड़ा हुआ था जिसे देखकर फैंस दंग रह गए।
वीडियो में रुबीना को स्टाइलिश और चमकदार ग्रे साड़ी और मैचिंग ऑफ-शोल्डर ब्लाउज़ पहने देखा जा सकता है। एक्ट्रेस ने अपने बालों को एक मेसी बन में बांधा हुआ था। उनकी सिल्वर हील्स, मिनिमल एक्सेसरीज और ग्लैमरस मेकअप उनके ओओटीडी को पूरा कर रहे थे। दूसरी ओर अभिनव ऑल-ब्लैक इंडो-वेस्टर्न आउटफिट में बेहद हैंडसम लग रहे थे। उन्होंने मैचिंग पैंट के साथ ब्लैक टी-शर्ट और एक हैवी एम्बेलिश्ड जैकेट पहनी थी।
मस्ती, रोमांस, ड्रामा और भावनाओं के तूफान के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि 'पति पत्नी और पंगा जोड़ियों का रियलिटी चेक' 2 अगस्त से कलर्स टीवी और जियो हॉटस्टार पर शुरु होगा।