परिवार संग फराह खान की मां को श्रद्धांजलि देने पहुंचे अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या की गैर-मौजूदगी ने फैंस के मन में फिर खड़े किए सवाल

Sunday, Jul 28, 2024-11:58 AM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. 26 जुलाई को फराह खान और साजिद खान की मां मेनका इरानी के निधन की खबर सामने आई। वह 79 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गई। मां के निधन से टूटे फराह और साजिद का ढांढस बंधाने की बॉलीवुड सेलेब्स उनके घर पहुंचे। वहीं, बच्चन फैमिली भी ऐसे वक्त में खान फैमिली का दुख बांटने उनके घर पहुंची। लेकिन इस दौरान अभिषेक बच्चन के साथ उनकी वाइफ ऐश्वर्या नजर नहीं आईं, जिसके बाद फिर से यूजर्स के बीच उनके अलग होने की चर्चा शुरू हो गई।


सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि अभिषेक बच्चन अपनी बहन श्वेता और उनके बेटे अग्स्त्य के साथ फराह खान की मां को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। हालांकि, इस दौरान उनके साथ ऐश्वर्या राय बच्चन नहीं आईं। ऐसे ही अनंत अंबानी की शादी में भी अभिषेक बच्चन अपनी फैमिली जबकि ऐश्वर्या अपनी बेटी के साथ पहुंची थी। अब एक बार फिर परिवार में दोनों के अलग-अलग आने के बाद यहां ऐश्वर्या की गैर मौजूदगी ने फैंस के मन में कई सवाल खड़े कर दिए हैं।


View this post on Instagram

A post shared by Tellychakkar Official ® (@tellychakkar)

वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'पता नहीं क्यों पर मैं अभिषेक से नफरत करने लगा हूं।' दूसरे ने कहा, 'दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं?'

बता दें, फराह खान की मां मेनका ईरानी काफी लंबे समय से बीमार थीं। कुछ समय पहले ही उनकी कई सर्जरी हुई थी। कोरियोग्राफर ने कुछ दिन पहले अपनी मां का जन्मदिन भी मनाया था, लेकिन अब वह इस दुनिया में नहीं रही। मां के निधन से फराह और साजिद खान का दिल टूट गया है।
  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News