मुंबई में वेडिंग रिसेप्शन में पेरेंट्स अमिताभ-जया संग शामिल हुए अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय दिखीं नदारद
Monday, Dec 30, 2024-01:42 PM (IST)
मुंबई. बी-टाउन की चर्चित फैमिली 'बच्चन फैमिली' अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। बीती रात अमिताभ बच्चन को उनके परिवार के साथ मुंबई में एक वेडिंग रिसेप्शन में स्पॉट किया गया, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है। हालांकि, इस तस्वीर में बच्चन बहू यानी एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय नदारद दिख रही हैं। जहां फैंस इस तस्वीर को जमकर लाइक कर रहे हैं, वहीं कई लोग इसमें ऐश की गैर-मौजूदगी पर सवाल उठा रहे हैं।
तस्वीर में महानायक अमिताभ बच्चन ब्लैक कलर की इंडो-वेस्टर्न ड्रेस में बेहद डैशिंग दिख रहे हैं, जबकि अभिषेक बच्चन व्हाइट कुर्ते में हैंडसम लग रहे हैं। वहीं, जया बच्चन गुलाबी रंग की साड़ी में शाही अंदाज में दिखाई दे रही हैं। इस तस्वीर में ऐश्वर्या राय बच्चन कहीं नजर नहीं आईं, जिससे फैन्स थोड़ा हैरान हो रहे हैं। तस्वीर में बच्चन फैमिली न्यूली मैरिड कपल को आशीर्वाद और उनके साथ पोज देती नजर आ रही है।
यह तस्वीर मुंबई में आयोजित रिकिन यादव और सुरभि की शादी के रिसेप्शन की है। रिकिन, प्रबंध निदेशक राजेश यादव के बेटे हैं, जो पिछले तीन दशकों से बच्चन परिवार से जुड़े हुए हैं।
वहीं, अमिताभ बच्चन के काम की बात करें तो उन्हें हाल ही में फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में देखा गया था। इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण, प्रभास और कमल हासन जैसे सितारे नजर आए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमिताभ जल्द ही 'भूतनाथ 3' में भी दिखाई दे सकते हैं। वहीं, अभिषेक बच्चन को हाल ही में फिल्म 'आई वांट टू टॉक' में देखा गया था, जो 22 नवंबर 2024 को रिलीज हुई थी।