ऐश्वर्या राय के कान्स लुक से प्रभावित हुईं एक्ट्रेस मिनी माथुर, बोलीं- ‘हर बार अपनी कपड़ों की क्षमता..

Thursday, May 22, 2025-10:39 AM (IST)

मुंबई. मिस वर्ल्ड रह चुकीं बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन हमेशा अपने लुक से सबको चौंकाने में कामयाब रहती हैं। हाल ही में बच्चन बहू ने 78वें कान फिल्म फेस्टिवल में अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराई। कान्स के रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या अपने पारंपरिक लुक ने सभी को हैरान करती नजर आईं। वहीं, हसीना का यह लुक देख एक्ट्रेस मिनी माथुर भी प्रभावित हो गईं और उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।  


बुधवार को ऐश्वर्या राय कान फिल्म फेस्टिवल में व्हाइट साड़ी पहनकर उतरीं। इस लुक को उन्होंने गले में हैवी नेकलेस और मांग में सिंदूर के साथ कंप्लीट किया।

PunjabKesari

अब मिनी माथुर ने ऐश्वर्या के इस लुक पर डाइट सब्या द्वारा शेयर किए वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- ‘उन्होंने यह सही किया। हर बार अपनी बहुमुखी प्रतिभा और कपड़ों की क्षमता दिखाने का मतलब नहीं होता। कभी-कभी यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप इस समय कौन हैं, इस कारण थोड़ा सरल-सहज रहें।’

 

बता दें, ऐश्वर्या राय बच्चन साल 2002 में पहली बार कान फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुई थीं।

 


वहीं, मिनी माथुर की बात करें तो वह भी बॉलीवुड की एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। वह 'आई मी और मैं' फिल्म में नजर आ चुकी हैं। 

 
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News