अभिषेक बच्चन ने की बोमन ईरानी की द मेहता बॉयज़ की तारीफ, बोले- व्यक्त नहीं कर सकता मुझे आप पर कितना गर्व है

Friday, Apr 18, 2025-03:54 PM (IST)

 मुंबई. एक्टर-निर्देशक बोमन ईरानी की फिल्म द मेहता बॉयज़ 7 फरवरी, 2025 को रिलीज हुई थी, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। इसे न केवल दर्शकों और आलोचकों ने बल्कि फ़िल्म इंडस्ट्री के लोगों ने भी खूब सराहा। वहीं, अब हाल ही में एक्टर अभिषेक बच्चन बोमन ईरानी की द मेहता बॉयज़ की तारीफ की है।

  


अभिषेक बच्चन ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,"अगर आपने अभी तक नहीं देखा है तो खुद पर एक एहसान करें... प्राइम वीडियो पर द मेहता बॉयज़ देखें। फिर जब आप इसे देख लें, तो अपने पिता को गले लगाएँ!!"

 

अभिषेक ने बोमन को कहा, मैं व्यक्त नहीं कर सकता कि मुझे आप पर कितना गर्व है। मैंने आपको इस स्क्रिप्ट पर 10 साल से ज़्यादा समय तक मेहनत करते देखा है।

बोमन ईरानी ने अभिषेक के मुंह से तारीफ सुन गर्मजोशी और कृतज्ञता के साथ जवाब दिया: "यह एक बहुत बड़ी यात्रा रही है @बच्चन। #दमेहता बॉयज के लिए आपका संदेश - प्यार बनाए रखें।"


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News