बीवी-बेटी को घर छोड़ मां और भांजी संग घूमने निकले अभिषेक बच्चन, नातिन के पीछे चलतीं जया बच्चन को लोगों ने बताया सनकी

Tuesday, Apr 08, 2025-12:35 PM (IST)

 


मुंबई: बच्चन परिवार पिछले काफी समय से घर में अनबन को लेकर सुर्खियों में है। जहां एक तरफ अभिषेक बच्चन की पत्नी ऐश्वर्या राय के अलग होने की बात सामने आती रहती है। वहीं दूसरी तरफ सास- बहू के बीच भी रिश्ते कुछ अच्छे नहीं बताए जाते। ऐसे में घर के हर सदस्य पर सबका ध्यान बना रहता है। वे कहां और किसके साथ कैसे जाते हैं ये अक्सर चर्चा में आ जाता है। इन सबके बीच अभिषेक बच्चन मां जया बच्चन और भांजी नव्या नवेली नंदा के साथ एयरपोर्ट पर दिखे। सभी का यहां एकदम कंफर्टेबल लुक दिखा, लेकिन लोगों ने उनके स्टाइल पर ही सवाल उठा दिए। यही नहीं जया को सनकी कहने से लेकर बायकॉट करने तक की मांग वे करने लगे। इसके अलावा नव्या के बदले- बदले से रंग से भी नजरें नहीं हटीं।

PunjabKesari

अभिषेक की बात करते हैं, जो पत्नी ऐश्वर्या और बेटी आराध्या के बिना नजर आए। यहां उनका हमेशा की तरह हुडी के प्रति प्यार साफ दिखा। उन्होंने वाइट हुडी पहनी और इसे बेज कलर की जैकेट के साथ पेयर किया।साथ में उन्होंने ब्लैक ट्राउजर और वाइट शूज पहनकर अपना एयरपोर्ट लुक पूरा किया।

PunjabKesari

जैसे ही नव्या कार से उतरीं, तो उनका बदला हुआ रूप देखकर एक बार के लिए कोई उन्हें पहचान ही नहीं पाया। छोटे से बालों के साथ चश्मा लगाए वह काफी बदली- बदली सी लगी। नव्या ने व्हाइट कलर का फुल स्लीव्स कार्डिगन स्टाइल टॉप पहना जिस पर ब्लैक लाइन्स हैं।उन्होंने बेज कलर की जैकेट को हाथ में कैरी करके ब्लू डेनिम के साथ अपना लुक कंप्लीट किया। उन्होंने स्टाइलिश शोल्डर बैग भी कैरी किया।

PunjabKesari

जया यहां ब्लू डेनिम शर्ट के साथ लूज फिटेड ट्राउजर पहनकर आईं। जहां उन्होंने अपनी शर्ट के कुछ बटन को ओपन रखा, जिसके नीचे उन्होंने ट्राउजर से मैचिंग टी-शर्ट पहनी है। बिना किसी एक्स्ट्रा तामझाम के वह सिंपल अंदाज में दिखीं लेकिन लोगों ने उन्हें निशाने पर लेकर ट्रोल करना शुरू कर दिया।एक ने लिखा-सनकी जया, तो दूसरा बोला, छी इसको बॉयकॉट करो, जया फाल्तुरी।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News