बेटे अभिषेक संग सिद्धिविनायक पहुंचे अमिताभ बच्चन, बिग बी को देख महिला फैन ने यूं किया प्यार का इजहार

Wednesday, Apr 16, 2025-02:24 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन हाल ही में अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ मुंबई स्थित प्रसिद्ध श्री सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचे। मंदिर में उनकी एक झलक पाने के लिए भारी संख्या में प्रशंसक जुटे थे।इन्हीं में से एक महिला फैन थी जो अपने पसंदीदा सुपरस्टार को सामने देखकर बेहद उत्साहित हो गईं, खुद को रोक नहीं पाईं और भावुक होकर अमिताभ बच्चन के प्रति अपना प्यार जताया।इस पर बिग बी ने बेहद विनम्रता और सादगी से प्रतिक्रिया दी उन्होंने मुस्कुराते हुए हाथ जोड़कर महिला फैन को धन्यवाद कहा और उनका अभिवादन स्वीकार किया। यह पल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया।

PunjabKesari

एक वीडियो जो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन श्री सिद्धिविनायक मंदिर परिसर में भगवान गणेश के दर्शन के लिए जा रहे हैं।

PunjabKesari

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला जो मोबाइल से वीडियो बना रही थी बिग बी को अचानक देख उत्साह में चिल्ला उठीं — “We love you Amit Sir!” ऐसे में 82 के अमिताभ बच्चन पहले तो यह सुनकर थोड़ा चौंक गए लेकिन  फिर प्रतिक्रिया दी।उन्होंने शर्माते हुए हल्की सी मुस्कान दी एक मासूम, शालीन मुस्कान जिसने यह साबित कर दिया कि लाखों दिलों के सुपरस्टार आज भी कितने सरल और ज़मीन से जुड़े हुए हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Monica Bahl (@monica_bahl3)

बता दें कि हाल ही में अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में श्री सिद्धिविनायक मंदिर दर्शन का ज़िक्र करते हुए एक खास तोहफे का भी जिक्र किया — जो उन्हें उनके बेटे अभिषेक बच्चन से मिला। उन्होंने लिखा कि इस डिजिटल युग में भी अभिषेक यह समझते हैं कि उनके पिता आज भी हाथ से लिखी चिट्ठियों और नोट्स को बेहद महत्व देते हैं।अमिताभ बच्चन ने बताया कि अभिषेक ने उन्हें एक विशेष पेन उपहार में दिया, जिसे उन्होंने बड़े गर्व और भावुकता के साथ स्वीकार किया। 

 

काम की बात करें तो अमिताभ बच्चन को हाल ही में 'वेट्टैयन' में देखा गया, जो उनकी तमिल फिल्मों में डेब्यू फिल्म रही। इस फिल्म में उनके साथ रजनीकांत, फहाद फासिल, राणा दग्गुबाती, मञ्जू वारियर,जैसे कई स्टार्स थे।  वे  जल्द ही रिभु दासगुप्ता की थ्रिलर फिल्म 'सेक्शन 84' में भी दिखाई देंगे, जिसमें उनके साथ डियाना पेंटी और निमरत कौर अहम भूमिकाएं निभा रही हैं।
 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News