मां जया और बहन श्वेता के साथ वाराणसी पहुंचे अभिषेक बच्चन, किए काशी विश्वनाथ बाबा के दर्शन
Friday, Jul 12, 2024-10:58 AM (IST)
मुंबई. एक्टर अभिषेक बच्चन अपनी मां जया बच्चन और बहन श्वेता बच्चन के साथ वाराणसी पहुंचे, जहां उन्होंने काशी विश्वनाथ बाबा के दर्शन किए। तीनों ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। इस दौरान अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या और आराध्या नजर नहीं आए। अभिषेक, जया और श्वेता की तस्वीरें भी सामने आई हैं।
तस्वीरों में जया बच्चन येलो कलर के सलवार सूट में नजर आ रही हैं। वहीं अभिषेक बच्चन सफेद कुर्ता पायजामा और और नेहरू जैकेट में दिखाई दे रहे हैं और श्वेता बच्चन रेड और गोल्डन सूट में नजर आईं। काशी विश्वनाथ धाम में पहुंचने के बाद जया बच्चन ने गर्भगृह में काशी पुराधिपति का षोडशोपचार विधि से पूजन किया। बाबा को विभिन्न द्रव्यों से स्नान कराने के बाद उनका श्रृंगार कराया गया। इस दौरान मंदिर के सीईओ विश्वभूषण ने उन्हें रुद्राक्ष और प्रसाद भेंट में दिया। बाबा के दर्शन करने के बाद तीनों पैदल चलकर संकटमोचन हनुमान मंदिर पहुंचे और तुलसी की माला अर्पित की।
काम की बात करें तो अभिषेक बच्चन आखिरी बार फिल्म घूमर में नजर आए थे। फिल्म की कहानी काफी पसंद की गई थी। इसके अलावा आने वाले समय में अभिषेक फिल्म 'बी हैप्पी' और शूजित सिरकार की एक अनटाइटल फिल्म में नजर आएंगे। वहीं जया बच्चन आखिरी बार करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आई थी।