180 की स्पीड और 7 बार घूमी गाड़ी..दुबई में रेसिंग करते हुए बाल-बाल बचे Ajith Kumar, बैरियर से टकराई कार के उड़े परखच्चे

Wednesday, Jan 08, 2025-11:00 AM (IST)

मुंबई: साउथ इंडस्ट्री के पॉपुलर अजित कुमार चर्चा में आ गए हैं। दरअसल उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। अच्छी बात ये है कि उन्हें कुछ नहीं हुआ। अजित कुमार इन दिनों अपकमिंग 'दुबई 24-घंटे' की रेस में हिस्सा लेने वहां गए हैं। वह इस रेस के लिए मंगलवार को प्रैक्टिस कर रहे थे और इस दौरान उन्होंने अपनी कार से कंट्रोल खो दिया और उनका एक्सीडेंट हो गया।  

PunjabKesari

एक्टर की कार के एक्सीडेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को देखकर फैंस हैरान रह गए और इस पर रिएक्शन दे रहे है।  जब उनकी कार का एक्सीडेंट हुआ तब उसकी स्पीड 180 किलोमीटर की रफ्तार थी। उनके मैनेजर सुरेश चंद्र ने अजित का हेल्थ अपडेट भी दिया है। अजित की कार भले ही दुर्घटनाग्रस्त हुई, लेकिन उन्हें चोट नहीं आई है।

 

PunjabKesari

 वीडियो में देखा जा सकता है कि उनकी तेज रफ्तार कार ट्रैक के पास लगे एक सिक्योरिटी बैरियर से टकराती है और 7 बार घूमने लगती है. इसके बाद एम्बुलेंस में उन्हें लेकर जाया गया। खुशनसीबी है कि अजित को कोई चोट नहीं आई। मोटर रेसिंग में ऐसी घटनाएं आम हैं लेकिन वीडियो देख कर उनके फैंस को चिंता होने लगी थी और लोग उनके लिए प्रार्थना कर रहे थे।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News