अक्षय कुमार ने मुंबई के बोरिवली में बेचे 2 अपार्टमेंट्स, 8 साल पहले खरीदी प्रॉपर्टीज से मिला इतना फायदा
Monday, Jul 28, 2025-06:12 PM (IST)

मुंबई. एक्टर अक्षय कुमार यूं तो अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते ही हैं, वहीं हाल ही में एक्टर ने एक बड़ा सौदा किया है, जिसमें उन्होंने करोड़ों रुपए कमाए हैं। दरअसल, अक्षय कुमार ने हाल ही में मुंबई में अपने दो अपार्टमेंट बेचे हैं, जिससे उन्हें काफी प्रॉफिट मिला है। तो आइए जानते हैं कितने में हुआ ये सौदा और एक्टर को इससे कितना फायदा मिला।
अक्षय कुमार ने मुंबई के बोरीवली में अपने दो आलीशान रेजिडेंशियल अपार्टमेंट को 7.10 करोड़ रुपये में बेच दिया है। इन फ्लैट्स को एक्टर ने 8 साल पहले 2017 में खरीदा था।
पहले अपार्टमेंट को अक्षय ने 5.75 करोड़ रुपये में बेचा है, जिसे उन्होंने साल 2017 में 3.02 करोड़ रुपये में खरीदा था। ये 1,101 वर्ग फुट में फैला हुआ है, जिसमें दो कार पार्किंग एरिया भी शामिल हैं। इस लेन-देन में 34.50 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस शामिल है।
अक्षय ने दूसरा अपार्टमेंट 2017 में 67.90 लाख रुपये में खरीदा था और अब इसे 1.35 करोड़ रुपये में बेचा है। इसका कारपेट एरिया 252 वर्ग फुट है। इस लेनदेन में 6.75 लाख रुपये की स्टांप फीस और 30,000 रुपये का रजिस्ट्रेशन फीस लगी। यानी कुल मिलाकर एक्टर ने दोनों अपार्टमेंटे्स को 7.10 करोड़ रुपये में बेचकर 8 साल में 91.95 प्रतिशत लाभ हासिल किया है।
पहले भी बेची थी संपत्ति
इससे पहले अक्षय ने मार्च में भी दो प्रॉपर्टीज बेची थीं, जिसे उन्होंने 6.60 करोड़ रुपये में बेचा था।
अपकमिंग मूवीज
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार जल्द ही 'भूत बंगला' में नजर आएंगे। इसमें वामिका गब्बी और परेश रावल भी हैं। इसके अलावा एक्टर के पास सुनील शेट्टी और परेश रावल के साथ 'हेरा फेरी 3', 'वेलकम टू द जंगल' 'जॉली एलएलबी 3', 'हैवान' और मराठी मूवी 'वेदात मराठे वीर दौड़ले सात' भी है।