बॉयफ्रेंड के साथ Saiyaara देखने पहुंचीं श्रद्धा कपूर, बचते बचाते थिएटर से बाहर निकलते कैमरे में कैद हुआ रुमर्ड कपल

Wednesday, Jul 23, 2025-01:38 PM (IST)

मुंबई. अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म सैयारा सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और ये दर्शकों का खूब दिल जीत रही है। सोशल मीडिया पर थिएटर के कई वीडियो वायरल हुए हैं जिसमें फैंस पागलों की तरह थिएटर में नाचते गाते नजर आए। इस बीच एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर भी हाल ही में अपने रुमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल मोदी के साथ छुपते छुपाते सैयारा देखने पहुंचीं, जहां से उनका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

 

View this post on Instagram

A post shared by Times Applaud Trends (@timesapplaudtrends)

 वीडियो में श्रद्धा ब्राउन कलर का कुर्ता पहने दिखाई दे रही हैं। उनके साथ राहुल भी हैं। दोनों कैमरों से बचते हुए थिएटर से बाहर निकलते हैं। वीडियो में दोनों मोहित सूरी निर्देशित फिल्म देखने के बाद अपनी सीट से उठकर थिएटर से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं।

 

View this post on Instagram

A post shared by 𝙨𝙝𝙧𝙖𝙙𝙙𝙝𝙖 𝙠𝙖𝙥𝙤𝙤𝙧 (@shraddha_fangirlforever)

इससे पहले, श्रद्धा कपूर ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर थिएटर से एक वीडियो क्लिप भी शेयर की थी, जिसमें वह सैयारा देख रही थीं। उन्होंने अहान पांडे के डेब्यू की तारीफ करते हुए लिखा था, "सैयारा से आशिकी हो गई है मुझे। यह फिल्म पूरी तरह से जादू है और बहुत लंबे समय के बाद किसी फिल्म को देखकर वह इतनी गहराई से प्रभावित हुई हैं। "प्योर सिनेमा...प्योर ड्रामा...शुद्ध मैजिक। उफ्फ...बहुत समय बाद इतना इमोशन फील किया है।"
 
एक्ट्रेस ने भी बताया कि सैयारा मूवी से उनका सबसे पसंदीदा पल कौन सा था। उन्होंने उस पल का एक वीडियो क्लिप शेयर किया जब अहान पांडे का किरदार अनीत पड्डा को जंबोट्रॉन पर देखता है और घुटनों के बल गिर जाता है। श्रद्धा ने लिखा कि वह सिर्फ इस सीन के लिए फिल्म पांच बार देख सकती हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News