मलयाली एक्टर कोल्लम अजित कुमार का निधन, विलेन बनकर बनाई थी पहचान

Friday, Apr 06, 2018-01:43 AM (IST)

मुंबईः मलायली एक्टर कोल्लम अजित कुमार का कोच्चि के एक प्राइवेट अस्पताल में निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि पेट से संबंधित किसी बीमारी के चलते उनका देहांत हुआ। अपनी मौत के साथ ही अजित अपनी पत्नी प्रमिला, बेटी गायत्री और बेटे श्रीहरी को अब अकेला छोड़ गए हैं।

पेट की बीमारी से पीड़ित अजित को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां वीरवार रात के करीब 3 बजकर 40 मिनट पर उन्होंने अपनी आखरी सांसे ली। अजित ने 1984 में मलयाली फिल्म ‘परन्नु परन्नु परन्नु’ से मलयाली फिल्म इंडस्ट्री से डेब्यू किया था। उनकी ये फिल्म काफी हिट रही जिसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई सारी हिट फिल्में दी। उन्होंने साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में करीब 500 फिल्मों में काम किया है।


Punjab Kesari

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News