भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे एक्टर Mohanlal, पीड़ितों की मदद के लिए दान किए 3 करोड़
Sunday, Aug 04, 2024-10:52 AM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. केरल के वायनाड में इस वक्त कुदरत का भारी कहर देखने को मिल रहा है। 29 जुलाई की रात को भारी बारिश के कारण हुए लैंडस्लाइड में कई लोगों की जाने चली गईं। खबरों की मानें तो भूस्खलन में दब जाने से अब तक 341 लोगों की जाने चली गई हैं और कई लोग घायल हुए है। ऐसे में हर तरफ से लोग वायनाड के पीड़ितों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इसी बीच मलयालम एक्टर मोहनलाल मुंडक्कई शनिवार को सेना की वर्दी पहनकर गांव का दौरा करने निकले, जहां पहुंचकर उन्होंने पीड़ितों का हाल जाना और उनकी मदद का भी ऐलान किया।
एक्टर मोहनलाल ने हादसे पर दुख जताते हुए पीड़ितों की मदद के लिए 3 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। इसके अलावा उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पीड़ितो के राहत कार्य की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- ''मैं वायनाड आपदा के पीड़ितों को राहत प्रदान करने के लिए अथक परिश्रम करने वाले निस्वार्थ स्वयंसेवकों, पुलिसकर्मियों, अग्निशमन एवं बचाव, एनडीआरएफ, सेना के जवानों, सरकारी अधिकारियों और हर व्यक्ति के साहस को सलाम करता हूं। मैं अपनी 122 इन्फैंट्री बटालियन, टीए मद्रास के प्रयासों के लिए आभारी हूं, जो राहत मिशन में सबसे आगे रहे हैं। हमने पहले भी चुनौतियों का सामना किया है और मजबूत होकर उभरे हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि हम एकजुट रहें और इस कठिन समय में अपनी एकता की ताकत दिखाएं। जय हिंद!''
I salute the courage of the selfless volunteers, policemen, Fire & Rescue, NDRF, army soldiers, government officials, and every person working tirelessly to provide relief to the victims of the Wayanad disaster.
— Mohanlal (@Mohanlal) August 1, 2024
I am grateful for the efforts of my 122 Infantry Battalion, TA… pic.twitter.com/UgPI2w8KN7
फैंस मोहनलाल के इस पोस्ट को खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
बता दें एक्टर मोहनलाल इंडियन टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल भी हैं। वह विश्वशांति नाम से एक फाउंडेशन भी चलाते हैं। इस नॉन प्रॉफिट आर्गेनाइजेशन की स्थापना मोहनलाल ने साल 2015 में की थी। इसका नाम उनके माता पिता के नाम पर है। मोहनलाल के पिता का नाम विश्वनाथम और माता का नाम शंथाकुमारी है।