पापा बनने से पहले ही हॉस्पिटल पहुंचे एक्टर Tanuj Virwani, हुई सर्जरी, बोले-सितंबर में मेरी पत्नी..
Tuesday, Aug 06, 2024-08:35 AM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री बॉलीवुड की एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने पिछले साल दिसंबर में बेटे व एक्टर तनुज विरवानी की धूमधाम से बरात लेकर गई थीं और उनकी गर्लफ्रेंड तान्या को बहू बनाकर घर लाई थीं। वहीं, अब शादी के 7 महीने बाद ही तनुज पापा बनने वाले हैं। उनकी वाइफ सितंबर में अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी, लेकिन इससे पहले ही एक्टर एक हादसे का शिकार हो गए हैं।
जल्द पापा बनने वाले तनुज पिछले रविवार क्रिकेट खेलते समय हादसे का शिकार हो गए। उन्होंने काफी चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी Acromioclavicular Joint Dislocation And Ligament Tear सर्जरी हुई।
अब तनुज विरवानी धीरे-धीरे ठीक हो रहे है। अपनी हेल्थ के बारे में जानकारी देते हुए एक इंटरव्यू में एक्टर ने कहा कि सर्जरी सही हो गई है और फिलहाल मुझे किसी तरह के मूवमेंट से मना किया गया है। कुछ वक्त के लिए मेरे सारे प्रोजेक्ट्स को रोक दिया गया है।
तनुज ने आगे कहा, "ऐसा इसीलिए क्योंकि सितंबर में मेरा पहला बच्चा होने जा रहा है। इसी के चलते मैं चाहता हूं कि मैं उससे पहले पूरी तरीके से ठीक हो जाऊं। मैं अगस्त में अपने सारे प्रोजेक्ट्स पूरे करके फ्री हो जाना चाहता था। ऐसा इसीलिए क्योंकि सितंबर में मेरी पत्नी की जिंदगी का नया चैप्टर शुरू होने जा रहा है।"
रति अग्निहोत्री के बेटे ने कहा, "उससे पहले ही यह हादसा हो गया। लेकिन अब बस यही दुआ है कि मैं जल्दी से ठीक हो जाऊं जिससे कि मैं अपनी पत्नी की जिंदगी के नए चैप्टर को एंजॉय कर सकूं।"
तनुज के इस बयान से साफ जाहिर होता है कि वह अपने पहले बच्चे का स्वागत करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।