पिता के निधन के बाद घरवालों ने हड़प ली सारी प्रॉपर्टी, मां को कर रहे तंग..एक्ट्रेस क्रिस्टिना पटेल ने रो-रोकर मांगी सरकार से मदद

Tuesday, Aug 05, 2025-10:51 AM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस और मॉडल क्रिस्टिना पटेल इस वक्त बेहद परेशान हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी मां की जान खतरे में है। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा नेता और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट राज्य और केंद्र सरकार से मदद मांगी है। तो आइए जानते हैं आखिरकार  क्या है ये पूरा मामला?

आखिर क्या है पूरा मामला?
क्रिस्टिना पटेल ने सोशल मीडिया पर जो वीडियो पोस्ट किया, उसमें वह रोते हुए कह रही हैं कि उनकी मां की जान खतरे में है। इसके बाद भी पुलिस उनकी शिकायत दर्ज नहीं कर रही है। उन्होंने बताया कि संपत्ति विवाद को लेकर उनके ताऊजी जी उनके साथ गुंडागर्दी कर रहे हैं। बीती रात उन लोगों ने उनके घर में घुसकर उन उनपर हमला किया।

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Randeep Hooda (@randeephooda)

मां को किया जा रहा परेशान
एक्ट्रेस ने बताया कि उनके पापा के निधन के बाद से ही उनका परिवार कई परेशानियों से जूझ रहा है। उनके पापा के घर वालों ने उनके निधन के बाद उनके हिस्से में आने वाली सारी प्रॉपर्टी हथियां ली है। इस मामले को उनकी मां और उन्होंने लड़ाई झगड़ा न करते हुए कानूनी तरीके से हल करना शुरू किया। जिसके बाद से ही एक्ट्रेस के ताऊ जी और उनका परिवार उन्हें और उनकी मां को लगातार परेशान कर रहे हैं।
 

क्रिस्टिना ने आगे बताया कि वह अपने काम के सिलसिले में मुंबई में रहती हैं, लेकिन उनकी मां राजकोट में अकेली रहती है। क्रिस्टिना ने आगे बताया कि बीती रात राजकोट में उनके ताऊ जी बिपिन अमृतिया, भाई आनंद अमृतिया और एक अनजान व्यक्ति ने घर में घुसकर उनकी मां पर हमला किया। जब उन्होंने पुलिस से मदद मांगी तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और ना ही उनकी शिकायत दर्ज की।
 

कौन हैं क्रिस्टिना पटेल?
क्रिस्टिना पटेल एक एक्ट्रेस, मॉडल और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं। क्रिस्टिना पटेल ने कई पॉपुलर टीवी सीरियल में बतौर एक्ट्रेस काम किया है। उन्होंने साल 2017 में टीवी सीरियल ‘ये उन दिनों की बात है’ से करियर की शुरुआत की थी। अब तक वो ‘कुछ तो है: नागिन एक नए रंग में’, इश्क में मरजावां 2: नया सफर और पानी जैसे सीरियल में काम कर चुकी हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News